पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
इनमें झंझारपुर 7 सेंटीमीटर, फारबिसगंज और भीमनगर में 4 सेंटीमीटर ,पूर्णिया में 3 सेंटीमीटर, भागलपुर व फुलपरास में 2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और पड़ोस में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर और 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है.
धूल भरी आंधी के साथ बारिश
साथ ही बिहार में एक मौसमी सिस्टम बन रहा है. जिसके प्रभाव से समय-समय पर बिहार में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.