पटना: बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह प्रदेश के 15 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत आस-पास के कई जिलों में तेज बारिश होगी. अब तक सामान्य से 62% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. अगले 24 घंटे में बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिले के लिए हाई अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत आसपास के जिले में व्रजपात की आशंका सबसे ज्यादा है. विभाग ने भोजपुर ,पटना, सारण, वैशाली, बक्सर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, गया, औरंगाबाद जिले में माध्यम से तीव्र व्रजपात के साथ बारिश की आशंका जताई है. कई जगह पर बारिश के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है.
अगले 24 घंटे बिहार पर भारी
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार वासियों से शनिवार से अगले 24 घंटे तक घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है. विभाग के मुताबिक बिहार के मौसम में मानसून एक्टिव है. बीते कई साल के बाद मौसम में बार-बार बदलाव हो रहे हैं. मानसून की वजह से बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि बिहार के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. बारिश की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पटना के कई इलाकों में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया है.