पटना: बिहार के कई जिले में मानसून अभी अपने शबाब पर है. अभी राजधानी पटना समेत कई जिले में जोरदार बारिश हो रही है. सोमवार को पूरे बिहार में 66.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो अभी तक बिहार में सामान्य से करीब 40 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है.
सोमवार को पं.चंपारण में सबसे अधिक बारिश
सोमवार को सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण के रामनगर में हुई. यहां 28.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, राजधानी पटना में 20.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के राजधानी पटना के ऊपर से ही गुजर रही है. जिस वजह से आने वाले कुछ दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ व्रजपात की भी संभावना है.
बिहार के कई इलाके में बाढ़ की संभावना
मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार नेपाल के कैचमेंट एरिया में अभी और बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित जिले के डीएम को विशेष तौर पर हिदायत भी दी है. नेपाल और गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी के डिस्चार्ज और नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है. इसी वजह से संभावना है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर संबंधित जिले के डीएम को भी अलर्ट कर दिया गया है.
पटना के कई वीआईपी इलाके हुए जलमग्न
बता दें कि पटना में शनिवार की शाम से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण पटना के कई वीआईपी इलाके में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. राज्य सरकार ने इस साल पटना को जलजमाव से मुक्त बनाने की बात कही थी. लेकिन सभी सरकारी दावे विफल होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीते साल पटना में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिला था.