पटना: बिहार में लू से अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें, तो इस तरह के कहर का अनुमान पूर्व में ही किया जा चुका था. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर का कहना है कि इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री तक को रिपोर्ट भेज दी गई थी.
रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया था कि 13 जून से 20 जून तक सामान्य से काफी अधिक गर्मी पड़ सकती है. रिपोर्ट में हीटवेब (लू) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी. बावजूद, इसके लू से मौतें होना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है कि आखिर सरकार ने लोगों को जागरूक करने और अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था के लिए क्यों नहीं सोंचा.
जल्द आएगा मानसून- मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन जिस तरह से मानसून में देर हो रही है. उससे ये कहना मुश्किल है कि राज्य की जनता को कब तक इस गर्मी से राहत मिलेगी.
आखिर क्यों...?
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर बताते हैं कि बारिश होने की प्रबल संभावना है और मानसून भी जल्द ही आ जायेगा. गौरतलब है कि बिहार में लू और एईएस से हाहाकार मचा हुआ है. बीमारियों की चपेट में आए बिहार की चर्चा देश भर में है. बड़ा सवाल ये उठता है कि जो मुख्यमंत्री कल उच्चस्तरीय बैठक कर कई तरह के निर्देश जारी कर रहे हैं. आखिर मौसम विभाग की चेतावनी देने के बाद भी क्यों सोये हुए थे.