पटना: बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. पटना, भोजपुर, बक्सर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, बांका,औरंगाबाद, गया और नालंदा के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में एक मौसमी सिस्टम बना है, जिसके प्रभाव से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश वाले बादल छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना सहित इन जिलों में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी
इसके साथ ही बताया गया कि मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार के इन जिलों में वज्रपात और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार के इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है.
24 से 48 घंटे के लिए जारी किया गया था अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग ने इससे पहले अपने पूर्वानुमान में बताया था कि आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की जाएगी. इसके बाद से ही बिहार के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी शुरू हुई और आज सुबह से हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है.