पटना: बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसे कोविड-19 ने छोड़ा हो. सभी जगह लोगों में त्राहिमाम है. किसी को थोड़ी परेशानी है, तो किसी की परेशानी हद से ज्यादा है. अस्पताल में बेड नहीं है, वेंटिलेटर नहीं है और ऑक्सीजन की समस्या तो जगजाहिर ही है. ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि खुद को बचाकर रखना बेहद जरूरी है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो बिना मास्क के बिल्कुल ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.
ये भी पढ़ें- सीएम की हाईलेवल बैठक में 'लॉकडाउन' पर सहमत नहीं अफसर, कल पाबंदियों पर फैसला लेंगे मुख्यमंत्री
संक्रमण की लहर बेहद तेज
अब बाहर के लिए ऐसी सलाह देने वाले डॉक्टर घर में भी मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक दिन पहले ये स्पष्ट किया गया कि इस बार संक्रमण की लहर इतनी तेज है कि हवा के जरिए फैल रही है. ऐसे में अगर आपके घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उससे दूर रहने के साथ-साथ घर में भी मास्क पहनना जरूरी है.
घर में भी मास्क पहनने की अपील
अगर घर में कोई व्यक्ति बाहर से आपसे मिलने आ रहा है, तो उससे भी मास्क पहनकर ही बात करें और जहां तक संभव हो घर में भी मास्क लगाकर रहें, ताकि आप खुद को संक्रमित होने से बचा सकें. घर में मास्क पहनने की अपील को ज्यादातर लोग सही मानते हैं.
''मैं, मेरी पत्नी और बच्चे सभी अब घर में भी मास्क लगाकर रहते हैं. वो खुद ऑफिस के लिए घर से निकलते हैं और जब घर लौटते हैं तो फिर घर में भी मास्क लगाकर रहते हैं ताकि किसी भी कारणवश संक्रमण घर में ना फैल सकें''- राकेश कुमार, पटनावासी
''मेरी बेटी को संक्रमण हो गया है, जिसकी वजह से घर में तमाम लोग खुद मास्क लगाकर रहते हैं, ताकि ये संक्रमण किसी और को ना हो''- पिंकी, गृहिणी
ये भी पढ़ें- पटना: ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम, घंटों लाइन में लगकर लोग करा रहे रिफिलिंग
''हर दिन कई लोगों से मिलना जुलना होता है. घर के बाहर तो मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन अब घर में भी मास्क लगाकर रहते हैं ताकि मेरी वजह से घर के और लोगों को संक्रमण का खतरा ना हो''- प्रेमचंद्र, शिक्षक
''घर में ना सिर्फ मैं खुद मास्क लगाता हूं, बल्कि अपने बेटे बहू और पोते-पोतियों को भी मास्क लगाकर रहने का कड़ाई से पालन करवाता हूं''- इंदु भूषण वर्मा, सीनियर सिटीजन
मास्क से कोरोना का खतरा कम
साइंटिफिक रिसर्च के मुताबिक यदि दो में से एक कोरोना संक्रमित हैं और उन दोनों में से एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना है, तो संक्रमण फैलने का खतरा 30 फीसदी तक रहता है. यदि दोनों लोगों ने मास्क लगा रखा है, तो खतरा महज 1.5 फीसदी रहता है.
क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट?
केंद्र सरकार नई एडवाइज को लेकर डॉ. दिवाकर तेजस्वी कहते हैं कि घर में मास्क लगाना अब बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ये देखा जा रहा है कि इसमें बड़ी भूमिका एसिंप्टोमेटिक पेशेंट की होती है, जो एक संक्रमण वाहक का काम करते हैं. वह खुद बीमार नहीं होते, लेकिन उनके जरिए संक्रमण दूसरों तक पहुंच जाता है.
''ये बेहद जरूरी है कि घर में रहने वाले लोग भी मास्क लगाकर रहें, ताकि अगर बाहर से कोई व्यक्ति घर में आता है तो उसके जरिए संक्रमण घर के किसी और सदस्य को ना हो''- डॉ. दिवाकर तेजस्वी, मेडिकल एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें- पटना के बांस घाट पर 'बोलती चिताएं', मरने के बाद भी नसीब में 'कतार'
ये भी पढ़ें- सरकार के सहयोग से तैयार किया खुद का क्लस्टर, अब कर रहे हैं रोजगार सृजन
ये भी पढ़ें- आदिवासी इलाकों में जागरूकता है पर संसाधन नहीं, पत्तों के मास्क से रोक रहे कोरोना !