ETV Bharat / state

पटना: एक अरसे से डूबा है वकीलों का आशियाना, नहीं हो रही है सुनवाई - Paliganj news

राजधानी से सटा पालीगंज के व्यवहार न्यायालय में बारिश का पानी जाम होने से वकील और मुवकिलों के काम-काज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं अनुमंडल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 2:34 PM IST

पटना: राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में बारिश के कारण वकीलों का झोपड़ीनुमा अशियाना जलभराव में तब्दील होगा है. पिछले एक महीने से उनके झोपड़ीनुमा कार्यालय में रखे फर्निचर अब दूसरे के कार्यालय में समा गई है. भारी बारिश के कारण कई वकीलों के कार्यालय बारिश के पानी में विलीन हो गए. वकीलों के गुहार के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

कार्यालय हुआ क्षतिग्रत
वहीं कोर्ट भी अब खुल चुके है मुवक्किलों का आना जाना भी शुरू हो चुका है, यहीं नहीं एसडीएम से लेकर जज तक रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते है, लेकिन जलभराव की समस्या का मुक्ति दिलाने वाला कोई नहीं है. वकीलों के कार्यालय बारिश से इतनी क्षति पहुंची है कि वकीलों के पास खुद बैठने की जगह नहीं है.

पटना
पालीगंज व्यवहार न्यायालय में जमा बारिश का पानी

वकीलों ने लगाई गुहार
वकील सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से बरसात में पानी भरजाने के बाद यहां काम कर रहे वकीलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम से लेकर जज तक गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गंदे पानी से लगने लगा है भय
फिलहाल पानी सूखने या निकालने के कोई आसार नहीं दिख रहे है, ऐसे बारिश का जाम पानी से बदबू निकलने के कारण दूसरी बीमारी का भय लोगों में सताने लगा है. लेकिन अनुमंडल प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का सहायता मिलने का आश नहीं लग रहा है.

पालीगंज ए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि बारिश की पानी जमा है, लेकिन मेरे पास किसी ने पानी निकासी करने का कोई वकील शिकायत नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द स्थाई पानी की निकासी की व्यवस्था करने का उपाय किया जयगा.

पटना: राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में बारिश के कारण वकीलों का झोपड़ीनुमा अशियाना जलभराव में तब्दील होगा है. पिछले एक महीने से उनके झोपड़ीनुमा कार्यालय में रखे फर्निचर अब दूसरे के कार्यालय में समा गई है. भारी बारिश के कारण कई वकीलों के कार्यालय बारिश के पानी में विलीन हो गए. वकीलों के गुहार के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

कार्यालय हुआ क्षतिग्रत
वहीं कोर्ट भी अब खुल चुके है मुवक्किलों का आना जाना भी शुरू हो चुका है, यहीं नहीं एसडीएम से लेकर जज तक रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते है, लेकिन जलभराव की समस्या का मुक्ति दिलाने वाला कोई नहीं है. वकीलों के कार्यालय बारिश से इतनी क्षति पहुंची है कि वकीलों के पास खुद बैठने की जगह नहीं है.

पटना
पालीगंज व्यवहार न्यायालय में जमा बारिश का पानी

वकीलों ने लगाई गुहार
वकील सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से बरसात में पानी भरजाने के बाद यहां काम कर रहे वकीलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम से लेकर जज तक गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गंदे पानी से लगने लगा है भय
फिलहाल पानी सूखने या निकालने के कोई आसार नहीं दिख रहे है, ऐसे बारिश का जाम पानी से बदबू निकलने के कारण दूसरी बीमारी का भय लोगों में सताने लगा है. लेकिन अनुमंडल प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का सहायता मिलने का आश नहीं लग रहा है.

पालीगंज ए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि बारिश की पानी जमा है, लेकिन मेरे पास किसी ने पानी निकासी करने का कोई वकील शिकायत नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द स्थाई पानी की निकासी की व्यवस्था करने का उपाय किया जयगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.