पटनाः राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जल प्रलय की हालत हो रही है. रविवार सुबह से फिर लगातार बारिश हो रही है और अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी जलजमाव हो रहा है. लोग जलजमाव से काफी परेशान हैं.
राजधानी में जहां बारिश से पूरी सड़क डूब गयी है. वहीं अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी पानी भरने लगा है. भारी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं सरकार का दावा जिसमें कहा गया था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा, हवा हवाई साबित हो रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4591537_patna.png)
वहीं स्थानीय का कहना है कि गंगा जी में ही जब पानी ऊपर है. तब कैसे पानी निकलेगा. साथ ही इसमें नगर निगम की भी गलती है. किसी भी नाले में पानी नहीं जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.