ETV Bharat / state

कुछ ही घंटे की बारिश में डूबा पटना, जलजमाव से परेशान हुए लोग - पटना न्यूज

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबते बढ़ गई है. लगभग पूरा पटना में घुटना भर पानी जम गया है. जिससे पैदल चलना और वाहनों का भी निकला दुश्वार हो गया है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:29 PM IST

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश से सड़कें नदी बन गई हैं. लोगों को बाहर निकलने में काफी समस्याएं हो रही हैं. वहीं, हर जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ ही घंटों की बारिश से सड़कों पर पानी जम गया है. लगभग पूरा पटना पानी-पानी हो गया है.

patna
बारिश में सड़कों की हालत

पटना के राजेंद्र नगर में भी जल जमाव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है. खासकर रोड नंबर 12 में लगभग घुटने भर पानी में लोग आना जाना कर रहे हैं. हालांकि नगर निगम की टीम भी लगातार अपने काम में लगी हुई है. ताकि जल्द से जल्द पानी की निकासी हो सके. लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है.

लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं, कई अन्य जगहों पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. जिस वजह से सड़कों पर गड्ढे भी हैं. बारिश होने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है. आलम ये है कि लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कहीं कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कहां गढ्ढा है और कहां सड़क है. उनका ये भी कहना है कि किसी तरह से काम चलाया जा रहा है. बता दें कि जिन जगहों पर पानी जमा है, वहां स्थानीय लोग खुद पानी की निकासी कर रहे हैं.

बारिश में हुआ पटना जलमग्न

कंकड़बाग में घुटने भर जमा पानी
कंकड़बाग में भी पानी पूरी तरह से जम गया है. घुटने भर पानी जमने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, वाहनों का निकलना भी दुश्वार हो रखा है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है. संभावनाएं जताई जा रही है कि अगले दो दिन और भी भीषण बारिश हो सकती है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछले साल भी हुआ जलजमाव
बता दें कि पिछले साल लगभग 15 से 20 दिनों तक लोग अपने घरों में कैद थे. जलजमाव के कारण और सबसे ज्यादा परेशानियां राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ी थी. नाला पूरी तरह जाम पड़ा हुआ था. जिसके कारण लोगों को जलजमाव झेलनी पड़ी थी.

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश से सड़कें नदी बन गई हैं. लोगों को बाहर निकलने में काफी समस्याएं हो रही हैं. वहीं, हर जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ ही घंटों की बारिश से सड़कों पर पानी जम गया है. लगभग पूरा पटना पानी-पानी हो गया है.

patna
बारिश में सड़कों की हालत

पटना के राजेंद्र नगर में भी जल जमाव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है. खासकर रोड नंबर 12 में लगभग घुटने भर पानी में लोग आना जाना कर रहे हैं. हालांकि नगर निगम की टीम भी लगातार अपने काम में लगी हुई है. ताकि जल्द से जल्द पानी की निकासी हो सके. लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है.

लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं, कई अन्य जगहों पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. जिस वजह से सड़कों पर गड्ढे भी हैं. बारिश होने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है. आलम ये है कि लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कहीं कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कहां गढ्ढा है और कहां सड़क है. उनका ये भी कहना है कि किसी तरह से काम चलाया जा रहा है. बता दें कि जिन जगहों पर पानी जमा है, वहां स्थानीय लोग खुद पानी की निकासी कर रहे हैं.

बारिश में हुआ पटना जलमग्न

कंकड़बाग में घुटने भर जमा पानी
कंकड़बाग में भी पानी पूरी तरह से जम गया है. घुटने भर पानी जमने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, वाहनों का निकलना भी दुश्वार हो रखा है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है. संभावनाएं जताई जा रही है कि अगले दो दिन और भी भीषण बारिश हो सकती है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछले साल भी हुआ जलजमाव
बता दें कि पिछले साल लगभग 15 से 20 दिनों तक लोग अपने घरों में कैद थे. जलजमाव के कारण और सबसे ज्यादा परेशानियां राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ी थी. नाला पूरी तरह जाम पड़ा हुआ था. जिसके कारण लोगों को जलजमाव झेलनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.