ETV Bharat / state

जलमग्न पटना: 1 घंटे की बारिश ने फिर बदली राजधानी की तस्वीर, एक Click में देखें पूरा हाल - bihar flood

राजधानी पटना के कई इलाकों में एक घंटे की हुई बारिश के बाद जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. लोगों की मानें, तो अगर ये बारिश लगातार हुई, तो एक बार फिर पटना डूब जाएगा.

पटना की तस्वीर
पटना की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:20 PM IST

पटना: राजधानी में हुई 1 घंटे की झमाझम बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी है. पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश के बाद ड्रेनज सिस्टम फेल होता दिख रहा है. निचले इलाकों के अलावा बिहार के रिहायशी इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.

पिछले साल जलमग्न हुए पटना की तस्वीर किसी से छिपी नहीं है. इस बार भी हालात कुछ वैसे ही नजर आने शुरू हो गए हैं. महज घंटाभर की बारिश में पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो रहा है. एजी कॉलोनी, बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, राजेंद्र नगर, कदम कुआं और पुनाईचक में जल जमाव हो रहा है.

आफत की बारिश
आफत की बारिश

गांधी मैदान जलमग्न
पटना के गांधी मैदान इलाके की सड़कों पर जलजमाव हो रहा है. गांधी मैदान के कई मोहल्लों में घुटनेभर पानी भरा हुआ है.

गांधी मैदान की तस्वीर

वीरचंद पटेल पथ के हाल
राजधानी के वीरचंद पटेल पथ में, जहां पर की सभी पार्टी का दफ्तर है. वहां भी जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है. यहां कई मंत्रियों के आवास में भी जल जमा हुआ है. पथ निर्माण मंत्री और कृषि मंत्री के आवास से आईं तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं.

जलमग्न मंत्री जी का आवास
जलमग्न मंत्री जी का आवास

पढ़ें ये रिपोर्ट- 'पटना और पानी' का है गहरा रिश्ता, 2019 से नहीं ली कुछ सीख?

राजेंद्र नगर में जल जमाव
वहीं, बात करें राजेंद्र नगर की तो यहां के कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है. एक घंटे की बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है. ड्रेनेज को लेकर लोग आक्रोश व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.

हम है पटना के वासी
हम है पटना के वासी

सीआरपीएफ जवान पानी में दे रहे ड्यूटी
वहीं, राजेंद्र नगर के मोइनुल हक स्टेडियम के हालात ज्यो की त्यों हैं. शनिवार को हुई बारिश में एक बार फिर सीआरपीएफ कैंप में पानी घुस गया. वहीं, जवान इसी कैंप से ड्यूटी करते नजर आए. घुटने भर पानी में ड्यूटी कर रहे जवानों की आई तस्वीर नई नहीं है. इससे पहले भी हुई बारिश में स्टेडियम पानी से डूबा नजर आया था.

मोइनुल हक स्टेडियम के हालात

एजी कॉलोनी हुई जलमग्न
पटना के बेली रोड से सटे एजी कॉलोनी मोहल्ले की सभी सड़कों पर लगभग घुटने भर पानी जमा है. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नालियां उफना गई हैं. इससे निकला कचरा सड़क के पानी में तैरता दिख रहा है.

कदम कुआं की तस्वीर

कदम कुआं के हालात
कदम कुआं क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में बारिश होते ही जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. यहां घुटनेभर पानी से गुजर लोग अपने घर तक जा रहे हैं. लोहानीपुर के उपाध्याय लेन सहित अन्य इलाकों की स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही है.

एजी कॉलोनी से ग्राउंड रिपोर्ट

लगातार हुई बारिश, तो...
अभी सिर्फ एक घंटे की बारिश के बाद पटना के ये हाल है. स्थानीय लोगों की मानें, तो ये बारिश अगर लगातार हुई तो पिछले साल जैसे हालात फिर से देखने को मिलेंगे. वहीं, प्रशासन लगातार ये दावा कर रहा है कि संप हाउस 24 घंटे चालू हैं. ऐसे में जलजमाव की समस्या क्यों उठ रही है. इसका जवाब अभी तक नहीं आया है.

मोइनुल हक स्टेडियम के हाल
सीआरपीएफ कैंप में पानी

देखें पिछले साल के हाल:- 2019 में डूबा पटना, इस बार फिर...

  • नगर विकास मंत्री की मानें, तो आधे घंटे में जल निकासी हो रही है. लेकिन एक घंटे की बारिश के बाद सामने आ रही तस्वीरें ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रही हैं.

पटना: राजधानी में हुई 1 घंटे की झमाझम बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी है. पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश के बाद ड्रेनज सिस्टम फेल होता दिख रहा है. निचले इलाकों के अलावा बिहार के रिहायशी इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.

पिछले साल जलमग्न हुए पटना की तस्वीर किसी से छिपी नहीं है. इस बार भी हालात कुछ वैसे ही नजर आने शुरू हो गए हैं. महज घंटाभर की बारिश में पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो रहा है. एजी कॉलोनी, बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, राजेंद्र नगर, कदम कुआं और पुनाईचक में जल जमाव हो रहा है.

आफत की बारिश
आफत की बारिश

गांधी मैदान जलमग्न
पटना के गांधी मैदान इलाके की सड़कों पर जलजमाव हो रहा है. गांधी मैदान के कई मोहल्लों में घुटनेभर पानी भरा हुआ है.

गांधी मैदान की तस्वीर

वीरचंद पटेल पथ के हाल
राजधानी के वीरचंद पटेल पथ में, जहां पर की सभी पार्टी का दफ्तर है. वहां भी जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है. यहां कई मंत्रियों के आवास में भी जल जमा हुआ है. पथ निर्माण मंत्री और कृषि मंत्री के आवास से आईं तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं.

जलमग्न मंत्री जी का आवास
जलमग्न मंत्री जी का आवास

पढ़ें ये रिपोर्ट- 'पटना और पानी' का है गहरा रिश्ता, 2019 से नहीं ली कुछ सीख?

राजेंद्र नगर में जल जमाव
वहीं, बात करें राजेंद्र नगर की तो यहां के कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है. एक घंटे की बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है. ड्रेनेज को लेकर लोग आक्रोश व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.

हम है पटना के वासी
हम है पटना के वासी

सीआरपीएफ जवान पानी में दे रहे ड्यूटी
वहीं, राजेंद्र नगर के मोइनुल हक स्टेडियम के हालात ज्यो की त्यों हैं. शनिवार को हुई बारिश में एक बार फिर सीआरपीएफ कैंप में पानी घुस गया. वहीं, जवान इसी कैंप से ड्यूटी करते नजर आए. घुटने भर पानी में ड्यूटी कर रहे जवानों की आई तस्वीर नई नहीं है. इससे पहले भी हुई बारिश में स्टेडियम पानी से डूबा नजर आया था.

मोइनुल हक स्टेडियम के हालात

एजी कॉलोनी हुई जलमग्न
पटना के बेली रोड से सटे एजी कॉलोनी मोहल्ले की सभी सड़कों पर लगभग घुटने भर पानी जमा है. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नालियां उफना गई हैं. इससे निकला कचरा सड़क के पानी में तैरता दिख रहा है.

कदम कुआं की तस्वीर

कदम कुआं के हालात
कदम कुआं क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में बारिश होते ही जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. यहां घुटनेभर पानी से गुजर लोग अपने घर तक जा रहे हैं. लोहानीपुर के उपाध्याय लेन सहित अन्य इलाकों की स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही है.

एजी कॉलोनी से ग्राउंड रिपोर्ट

लगातार हुई बारिश, तो...
अभी सिर्फ एक घंटे की बारिश के बाद पटना के ये हाल है. स्थानीय लोगों की मानें, तो ये बारिश अगर लगातार हुई तो पिछले साल जैसे हालात फिर से देखने को मिलेंगे. वहीं, प्रशासन लगातार ये दावा कर रहा है कि संप हाउस 24 घंटे चालू हैं. ऐसे में जलजमाव की समस्या क्यों उठ रही है. इसका जवाब अभी तक नहीं आया है.

मोइनुल हक स्टेडियम के हाल
सीआरपीएफ कैंप में पानी

देखें पिछले साल के हाल:- 2019 में डूबा पटना, इस बार फिर...

  • नगर विकास मंत्री की मानें, तो आधे घंटे में जल निकासी हो रही है. लेकिन एक घंटे की बारिश के बाद सामने आ रही तस्वीरें ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.