ETV Bharat / state

पानी में डूबी राजधानी, पानी निकालने के बदले लापरवाह निगम कर्मचारी मना रहे मुर्गा पार्टी

लोहानीपुर गैस गोदाम के सामने सड़क पर जलजमाव के कारण घुटने भर जमे गंदे पानी में आमलोग आने-जाने को विवश हैं. वहीं, निगम के कर्मचारी पानी निकालने वाले पम्प को बंद कर एक खाली जमीन पर मुर्गा भात की पार्टी करते देखे गए.

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:45 PM IST

बंद पड़ी मशीन

पटना: राजधानी के कई इलाके इस मानसून की पहली बारिश में डूब गए हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. आम लोगों का इस बारिश के कारण जीना मुहाल है. वहीं, दूसरी ओर पटना नगर निगम के कर्मचारी बारिश का पानी निकालने के बजाए मुर्गे की दावत कर रहे हैं.

जलजमाव पर जानकारी देते हमारे संवाददाता नीरज त्रिपाठी

राजधानी के लोहानीपुर गैस गोदाम के सामने सड़क पर जलजमाव के कारण घुटने भर जमे गंदे पानी में आम लोग आने-जाने को विवश है. वहीं, जिन निगम के कर्मचारियों को इस इलाके में जमा पानी को निकालने का जिम्मा दिया गया है. वो पानी निकालने वाले पम्प को बंद कर आराम से इसी गली के ठीक बगल में मुर्गा पार्टी करते दिखे.

एक घंटा पहले बंद किया गया मशीन
पानी नहीं निकाले जाने के बारे जब उनलोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पानी निकालने वाली मशीन में खराबी आ गई है. जिसके कारण मशीन बंद है. एक घंटे पहले ही मशीन को बंद किया गया है. पानी निकालने में दिनभर का समय लगेगा, इसीलिए खाना खा रहे हैं.

पटना: राजधानी के कई इलाके इस मानसून की पहली बारिश में डूब गए हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. आम लोगों का इस बारिश के कारण जीना मुहाल है. वहीं, दूसरी ओर पटना नगर निगम के कर्मचारी बारिश का पानी निकालने के बजाए मुर्गे की दावत कर रहे हैं.

जलजमाव पर जानकारी देते हमारे संवाददाता नीरज त्रिपाठी

राजधानी के लोहानीपुर गैस गोदाम के सामने सड़क पर जलजमाव के कारण घुटने भर जमे गंदे पानी में आम लोग आने-जाने को विवश है. वहीं, जिन निगम के कर्मचारियों को इस इलाके में जमा पानी को निकालने का जिम्मा दिया गया है. वो पानी निकालने वाले पम्प को बंद कर आराम से इसी गली के ठीक बगल में मुर्गा पार्टी करते दिखे.

एक घंटा पहले बंद किया गया मशीन
पानी नहीं निकाले जाने के बारे जब उनलोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पानी निकालने वाली मशीन में खराबी आ गई है. जिसके कारण मशीन बंद है. एक घंटे पहले ही मशीन को बंद किया गया है. पानी निकालने में दिनभर का समय लगेगा, इसीलिए खाना खा रहे हैं.

Intro:एक तरफ राजधानी पटना के कई इलाके इस मानसून की पहली बारिश में डूब गए है कई इलाकों में लोगो के घरों में पानी घुस गया है आम लोगो का इस मानसून की हुई बारिश से जीना मुहाल है तो दूसरी ओर राजधानी पटना नगर निगम के कर्मचारी इस बारिश का पानी निकालने के बजाए मुर्गा भात की पार्टी करते नजर आ रहे है...


Body:नाराजरा पटना के लोहानीपुर के गैस गोदाम के सामने स्थित पश्चिमी लोहानीपुर का है जहाँ एक ओर घुटनो भर जमे गंदे पानी में आमलोग आने जाने को विवश है और जिन निगम के कर्मचारियों को इस इलाके में जमे बारिश के पानी को निकालने का जिम्मा दिया गया है वो आराम से इसी गली के ठीक बगल में पानी निकालने वाले पम्प को बंद कर स्थित एक खाली भूखंड पर निगम कर्मचारियों की मुर्गा भात पार्टी चल रही थी...


Conclusion:हमारे संवाददाता ने निगम कर्मचारियों द्वारा आम लोगो को हो रही परेशानी औऱ उनलोगो द्वारा चलाए जा रहे मुर्गा भात पार्टी पर जब सवाल किया तो देखिए कैसे आराम से पार्टी मना रहे निगम के कर्मचारी हमारे संवाददाता को ही नियम कानून की पाठ पढ़ाने लगे...

नोट-सर मेरे मौजों में कुछ प्रॉब्लम आ गई है मोजो टेक्निकल टीम से बात हुई उन्होंने कहा कि मौजों को सर्विस सेंटर भेजना पड़ेगा हालांकि उससे पहले मैंने यह खबर कर ली थी जो बिना एडिट किए हुए भेज रहा हूं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.