पटना(पालीगंज): जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से पुनपुन नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है. नदी खतरे निशान से ऊपर बह रही है. लिहाजा नदी के तट पर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं.
बढ़ रहा नदी का जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे पटना के सटे पालीगंज प्रखंड अंतर्गत पुनपुन नदी के तट पर बसे सिगोडी गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने कहा कि पुनपुन नदी का जल स्तर बढ़ते ही पानी गांव में घुस आता है. जिससे लोग घरों में कैद हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस गांव में पॉवरलूम कारखाना है. गांव के ज्यादातर लोगों की रोजी-रोटी इसी से चलती है. लेकिन बाढ़ आ जाने से कारखाना पूरी तरह ठप हो जाता है. ऐसे में यहां काम करने वाले लोगों के लिए परिवार का भरण पोषण एक चुनौती हो जाता है.
लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि सावन के महीने में पुनपुन नदी में इतना पानी पहले कभी नहीं दिखा था. 15 दिन पहले तक नदीं में बच्चे क्रिकेट खेला करते थे. लगातार बारिश होने की वजह से नदी में जल स्तर बढ़ गया है. जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.