पटनाः बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. साथ ही नेपाल में हो रही लगातार बारिश और वहां से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से भी राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
राजधानी पटना की गंगा नदी का जलस्तर हर घंटे बढ़ रहा है. जिससे मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और कई तटबन्ध भी टूट चुके है. बता दें कि गंगा के जलस्तर में फिर से लगातार वृद्धि होने लगी है और गंगा नदी के करीब रहने वाले बस्तियों के लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है.
लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
बिहार में कई जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लोग त्रासदी झेल रहे हैं. अब गंगा का जलस्तर भी वार्निंग लेवल पार कर चुका है और डेंजर लेवल को अभी छूने में लगभग 60 सेंटीमीटर बचा हुआ है. अगर डेंजर लेवल पार कर जाता है तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि नगर बैराज का हवाई सर्वेक्षण करने निकले CM नीतीश कुमार
डूब गई घाट की कई सीढ़ियां
पटना में पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 19 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. एनआईटी घाट पर लगाए गए इंडिकेटर में सुबह गंगा का जलस्तर 48.120 मीटर दर्ज किया गया. जिससे साफ घाट की सीढ़ियां पानी में पूरी तरह डूबी नजर आ रही है.