पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) से बड़ी खबर आ रही है. यहां गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडही गांव में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Patna) दी. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के पीछे का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य किरण देवी के बेटे वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार के भागलपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर
घर के सामने ही गोलियों से भून डाला: जानकारी के मुताबिक सोमवार को वार्ड सदस्य किरण देवी के बेटे वीरेंद्र कुमार को अपराधियों के उसके घर के सामने ही गोलियों से भून डाला. गोली लगते ही वीरेंद्र घायल होकर जमीन पर छटपटाने लगा. इससे पहले की उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाता, उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी गौरीचल थाने की पुलिस को दी.
"चुनावी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के पिता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें 11 लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है" - कृष्ण कुमार, गौरीचक थाना प्रभारी
11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के पिता रामप्रीत रविदास ने 11 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला
तीन महीने पहले दबंगों ने की थी मारपीट: मृतक के पिता रामप्रीत रविदास ने यह भी बताया कि 3 महीना पहले भी गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने गौरीचक थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. अब अपराधियों ने उनके बेटे वीरेंद्र कुमार को घर के पास गोलियों से भून डाला