पटनाः बाढ़ नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी जया कुमारी को हटाने के लिए नगर परिषद के 26 वार्ड पार्षद एकजुट हो गए हैं. वार्ड परिषदों ने एक बैठक की और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. इस बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने मिलकर 28 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है.
वार्ड पार्षदों ने की बैठक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाढ़ नगर परिषद के मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने कहा कि जब से जया कुमारी बाढ़ आई है. 9 महीना से एक भी काम नहीं हुआ है. जया कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आने से बाढ़ नगर परिषद में अराजकता फैल गई है. अब जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी जया कुमारी को हटा कर ही दम लेंगे.
सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
बता दें कि कई दिनों से सफाई कर्मी सहित बाढ़ नगर परिषद के सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी कर्मियों ने जया कुमारी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं सफाई कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भी कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इस समस्या पर बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार की ओर से भी मध्यक्षता की गई परंतु बात नहीं बन पाई.