रोहतास : जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता प्रेम स्वरूपम पर वार्ड पार्षद महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, महिला वार्ड पार्षदों ने ईओ पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने का लगाया आरोप गया है.
'दूर खड़े रहकर बात करने दे देती है चेतवानी'
वार्ड 08 की वार्ड पार्षद राधिका देवी और वार्ड 09 की पार्षद चिंता देवी ने जब ईओ से जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए गुहार लगाया तो ईओ साहिबा कुर्सी की हनक में वार्ड पार्षदों को जाती सूचक बताकर औकात दिखाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं लाल फीता शाही के नशे में चूर ईओ प्रेम स्वरूपम साहिब महिला वार्ड पार्षदों को चेम्बर में दूर से ही खड़े रहकर बात करने चेतवानी दे देती है.
जब एक महिला अधिकारी ही महिला का सम्मान करना भूल जाए तो फिर समाज किस हाशिये पर पहुंचेगा. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. फिलहाल इस मामले को लेकर जब ईओ साहिबा से सवाल किया गया, तो तो कुछ भी कहने से बचने लगी.
लिखित शिकायत की गयी है
गौरतलब है कि ईओ की इस तानाशाह रवैया वर्ड पार्षद महिला काफी स्तब्ध है. लिहाजा इस संबंध में नगर सभापति रवनवाज खान से लिखित शिकायत की गयी है. इस संबंध में नगर सभापति रवनवाज खान से पूछे जाने पर वार्ड पार्षदों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने की बाते बतायी गयी है.