पटना: राजधानी पटना में धुंध और कोहरे के कारण (Cold Temperature In Patna) लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमान विलंब से चल रहे हैं. यहां विमान विलंब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर पटना से बाहर से जो भी यात्री यहां पहुंचे हैं. उनलोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोग पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आकर विमान पकड़ते हैं. उन्हें काफी परेशानी हो रही है. जिसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल का निर्माण कराया है. जिससे पटना से बाहर से आने वाले यात्रियों को ठंड में परेशानी नहीं हो और वे लोग आराम से जाकर प्रतीक्षालय में रूककर विमान का इंतजार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी
एयरपोर्ट पर वेटिंग हॉल: पटना एयरपोर्ट पर आकर अपने फ्लाइट का इंतजार कर रहे शिवहर के सुनील कुमार का कहना है कि हमें अबुधावी जाना है. यहां फ्लाइट पकड़ने के लिए शिवहर से आए है. अपने विमान के समय आने का इंतजार कर रहे है. यहां पर यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल बनाया गया है जो बिल्कुल सही फैसला लिया गया है. वहीं सीतामढ़ी निवासी पिंटू सिंह का कहना है कि विमान में काफी विलंब है. हमें एयर इंडिया के विमान से मुंबई जाना है. उसके बाद वहां से अबूधावी जाएंगे. विमान का इंतजार कर रहे हैं. बढ़िया है कि एयरपोर्ट के बाहर अच्छा प्रतीक्षालय बना दिया है. जिससे की लोगों को अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. यह व्यवस्था काफी बढ़िया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह बहुत ही अच्छा व्यवस्था किया है. ठंड में वैसे पटना एयरपोर्ट पर पहले भी ऐसी व्यवस्था नहीं थी.
यात्रियों के लिए काफी सुविधा: अभी भी पटना एयरपोर्ट से 42 जोड़े विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. दर्जनों विमान प्रतिदिन विलंब से परिचालित हो रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को ठंड से बचने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अलग से वेटिंग हॉल बनाकर यात्रियों के लिए काफी सुविधा कर दिया है. वहीं यात्रियों का भी मानना है कि कहीं न कहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अच्छी व्यवस्था कर दी है.
"विमान में काफी विलंब है. हमें एयर इंडिया के विमान से मुंबई जाना है. उसके बाद वहां से अबूधावी जाएंगे. विमान का इंतजार कर रहे हैं. बढ़िया है कि एयरपोर्ट के बाहर अच्छा प्रतीक्षालय बना दिया है. जिससे कि लोगों को अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी"- पिंटू सिंह, यात्री
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती