ETV Bharat / state

24 अक्टूबर को पांचवें चरण का पंचायत चुनाव, मतदाता तय करेंगे 93145 प्रत्याशियों की किस्मत - etv bihar

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में कुल 93145 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 43068 पुरुष प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है तो वहीं 50077 प्रत्याशी महिला ने भी नामांकन किया है. रविवार यानि 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से मतदान सभी बूथों पर शुरू हो जाएगा.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:46 PM IST

पटनाः राज्य में होने वाले पांचवें चरण का पंचायत चुनाव (Panchayat Election) 24 अक्टूबर को होना है. जिसमें 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान (Voting) होगा. पांचवें चरण(Fifth Phase) के मतदान के लिए होना वाला चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 5 बजे ही थम गया. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान सभी बूथों पर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में कुल 93145 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 43068 पुरुष प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है तो 50077 प्रत्याशी महिला ने भी नामांकन किया है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 51045 ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 7143 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7454 ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 21263 ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 4913 और जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1327 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

38 जिलों के 58 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी है. जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक 22 अक्टूबर को मीटिंग हुई . मीटिंग के दौरान आयोग आयुक्त के द्वारा बूथों के चयन को लेकर के साफ तौर पर निर्देश दिया है कि बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए. चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

सभी बूथों पर मतदान करने वालों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. बायोमेट्रिक के प्रयोग से बोगस वोटिंग काफी हद तक रोकी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर के जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए दिशा निर्देश दिया है. 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके लिए राज्य पुलिस बल भी पूरी तरह से तैयार है.

पंचम चरण में 38 जिले के 58 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी भी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. भले ही प्रचार प्रसार थम गया हो प्रत्याशी अपनी जीत की दावेदारी भी खूब कर रहे हैं. जनता भी प्रत्याशी को लेकर गुणा भाग में जुटी हुई है. अधिकांश प्रत्याशी इस बार नए चेहरे के रूप में गांव की प्रतिनिधित्व करने के लिए खड़े हो रहे हैं. मतदाता इस बार नए चेहरे पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें जीत की माला पहना रहे हैं. अब देखना होगा कि 24 तारीख को होने वाले पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग के तैयारी कितनी सफल रहती है.

ये भी पढ़ेंः लंदन में वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ गांव लौटे रुमीन, अब पंचायत चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

पटनाः राज्य में होने वाले पांचवें चरण का पंचायत चुनाव (Panchayat Election) 24 अक्टूबर को होना है. जिसमें 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान (Voting) होगा. पांचवें चरण(Fifth Phase) के मतदान के लिए होना वाला चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 5 बजे ही थम गया. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान सभी बूथों पर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में कुल 93145 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 43068 पुरुष प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है तो 50077 प्रत्याशी महिला ने भी नामांकन किया है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 51045 ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 7143 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7454 ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 21263 ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 4913 और जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1327 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

38 जिलों के 58 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी है. जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक 22 अक्टूबर को मीटिंग हुई . मीटिंग के दौरान आयोग आयुक्त के द्वारा बूथों के चयन को लेकर के साफ तौर पर निर्देश दिया है कि बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए. चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

सभी बूथों पर मतदान करने वालों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. बायोमेट्रिक के प्रयोग से बोगस वोटिंग काफी हद तक रोकी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर के जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए दिशा निर्देश दिया है. 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके लिए राज्य पुलिस बल भी पूरी तरह से तैयार है.

पंचम चरण में 38 जिले के 58 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी भी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. भले ही प्रचार प्रसार थम गया हो प्रत्याशी अपनी जीत की दावेदारी भी खूब कर रहे हैं. जनता भी प्रत्याशी को लेकर गुणा भाग में जुटी हुई है. अधिकांश प्रत्याशी इस बार नए चेहरे के रूप में गांव की प्रतिनिधित्व करने के लिए खड़े हो रहे हैं. मतदाता इस बार नए चेहरे पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें जीत की माला पहना रहे हैं. अब देखना होगा कि 24 तारीख को होने वाले पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग के तैयारी कितनी सफल रहती है.

ये भी पढ़ेंः लंदन में वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ गांव लौटे रुमीन, अब पंचायत चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.