पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 5 विधानसभा क्षेत्र विक्रम, मसौढ़ी, पालीगंज, बाढ़ और मोकामा में वोटिंग हुई. मतदान के बाद पैरामिलिट्री फोर्सेज की कड़ी सुरक्षा में कुल 71 सीटों पर चल रहे मतदान के ईवीएम और वीवीपैट को बोरिंग रोड स्थित ए.एन कॉलेज के वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में रखा गया है.
सामान्य वाहनों पर रोक
इसको लेकर ए.एन कॉलेज की ओर सामान्य वाहनों के जाने पर शाम 5:30 से ही रोक लगा दी गई . दरअसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैफिक विभाग ने यह कदम उठाया है. शाम 5:30 बजे के बाद बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी तक किसी भी वाहन की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.
किसी वाहन को नहीं मिलेगी इजाजत
बोरिंग रोड के पूर्वी छोर पर स्थित बीकानेर स्वीट्स की ओर से सहदेव महतो मार्ग में भी किसी वाहन को जाने की इजाजत नहीं दी गई. इसके साथ ही कुर्जी पाटलिपुत्र से ए.एन कॉलेज की ओर निजी वाहनों को आने की इजाजत भी शाम 5:30 बजे के बाद नहीं दी गई है.