ETV Bharat / state

नितिन गडकरी से मिले सांसद विवेक ठाकुर, बिहार में हस्तकला उद्योग को बढ़ावा देने की मांग

विवेक ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. गडकरी के साथ उनकी बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक के दौरान बिहार संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक के दौरान विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया.

नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
नितिन गडकरी ने विवेक ठाकुर को आश्वासन देते हुए कहा 'केंद्र सरकार बिहार में हस्तकला व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. भारत सरकार इन भूले हुए हस्तकला उद्योगों को मुख्यधारा से जोड़ेगी.'

इन विषयों को लेकर नितिन गडकरी ने विवेक ठाकुर के साथ समन्वय के लिए एक पदाधिकारी को नियुक्त किया एवं हस्तकला उद्योगों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

पुल का नाम 'दिनकर सेतु' रखने की मांग
विवेक ठाकुर द्वारा सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का नामकरण 'दिनकर सेतु' करने के आग्रह पर नितिन गडकरी ने कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने से पूर्व बिहार सरकार के तरफ से इसका एक प्रस्ताव पत्र आ जाये तो हम अविलंब पुल नामकरण 'दिनकर सेतु' कर देंगे.

नई दिल्ली/पटनाः बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. गडकरी के साथ उनकी बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक के दौरान बिहार संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक के दौरान विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया.

नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
नितिन गडकरी ने विवेक ठाकुर को आश्वासन देते हुए कहा 'केंद्र सरकार बिहार में हस्तकला व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. भारत सरकार इन भूले हुए हस्तकला उद्योगों को मुख्यधारा से जोड़ेगी.'

इन विषयों को लेकर नितिन गडकरी ने विवेक ठाकुर के साथ समन्वय के लिए एक पदाधिकारी को नियुक्त किया एवं हस्तकला उद्योगों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

पुल का नाम 'दिनकर सेतु' रखने की मांग
विवेक ठाकुर द्वारा सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का नामकरण 'दिनकर सेतु' करने के आग्रह पर नितिन गडकरी ने कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होने से पूर्व बिहार सरकार के तरफ से इसका एक प्रस्ताव पत्र आ जाये तो हम अविलंब पुल नामकरण 'दिनकर सेतु' कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.