पटना: इन दिनों बिहार में ठंड (Cold in Bihar) के साथ-साथ कोहरे का भी असर बढ़ गया है. जिस वजह से लोगों को कनकनी भरी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कुछ जगह पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जिसमें नमी की मात्रा काफी अधिक है. बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं प्रदेश का आवश्यक न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.
ये भी पढ़ें: न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर हो रहा कम, 2 दिनों बाद तापमान में फिर होगी गिरावट
कई जिलों में विजिबिलिटी 150 मीटर से भी कम: राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान किशनगंज में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में पटना, गया, पूर्णिया और भागलपुर में कोहरे की वजह से दृश्यता डेढ़ सौ मीटर के करीब रही वही पटना और पूर्णिया में कुछ समय के लिए दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई.
बिहार में घना कोहरा छाया: पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अब ठंड का एहसास बढ़ेगा और कड़ाके भरी ठंड की भी शुरुआत होगी. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है और कई जिलों के घने कुहासे से प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. कोहरे के समय मौसम विभाग ने लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं बिहार की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट