पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट (Bihar Intermediate Examination Result) बुधवार को जारी हो गया. रिजल्ट आने के बाद हर किसी के चेहरे खिले हुए दिख रहे हैं, कोरोना काल के लंबे अरसे के बाद जिस तरह से पढ़ाई एक चुनौती बनी हुई थी, उसके बाद जो रिजल्ट आया है, उससे हर विद्यार्थियों के चेहरे खुश हैं. मसौढ़ी के रहने वाले विष्णु कुमार ने बिहार में चौथा स्थान लाकर सभी का मान बढ़ाया है.
ये भी पढे़ं-सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया इंटर में टॉप, मां बुटीक में करती हैं काम.. ऐसे रंग लायी मेहनत
बिहार में चौथा और जिले में प्रथम स्थान: विष्णु कुमार ने पूरे बिहार में चौथा स्थान लाया है. वहीं पटना जिले में प्रथम स्थान पर रहा. वह एनडीए में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. इसके अलावा कई छात्रों ने डॉक्टर, तो कोई मेडिकल तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर रैंक लाने वाले छात्रों को उनके शिक्षकों ने सम्मानित किया.
एनडीए में जाना चाहता है विष्णु: पटना जिला टॉपर विष्णु कुमार ने कहा कि वे एनडीए में जाना चाहते हैं. पास होने वाले सभी छात्रों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है, होली जैसे पर्व में लोग दोगुनी खुशी जता रहे हैं, ऐसे में मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग संस्थान में सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
छात्रों को शिक्षकों ने किया सम्मानित: टॉप करने वाले छात्रों को उनके कोचिंग की ओर से सम्मानित किया गया. कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर राहुल चंद्र ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को धन्यवाद दिया. कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ने कहा कि बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का अच्छा प्रदर्शन रहा है. गांव, जिला, कस्बे के हर छात्र इस बार खुश हैं.
80.15% छात्र सफल: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक आयोजित किए गए थे. जिसमें लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार कुल 80.15% छात्र सफल हुए है. आर्ट्स में 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP