पटनाः कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से राजधानी के सभी सावर्जनिक स्थल बंद हैं. इसी क्रम में पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान भी काफी दिनों से बंद है. चिड़ियाघर की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राजधानी वासियों को जू का वर्चुअल टूर कराने की घोषणा की है.
चिड़ियाघर की सैर
पटना के लोग अब वर्चुअल टूर के माध्यम से घर बैठे ही पटना चिड़ियाघर की सैर कर सकेंगे. जंगल के राजा शेर की दहाड़, हाथियों के झुंड, बंदरों की उछल कूद, काले भालुओं की मनमौजी चाल, लंबे-लंबे गर्दनों वाले जिराफ, अतरंगी धारियों वाले जेबरा और विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों को देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं.
जानवरों की गतिविधि
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के बीच लोग चिड़ियाघर का लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं. खास कर गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अधिक संख्या में जू आते हैं. इसी को देखते हुए विभाग ने चिड़ियाघर का वर्चुअल टूर कराने का निर्णय लिया है. इससे हम लॉकडाउन में घर बैठे बच्चों तक जानवरों की गतिविधि को दिखा सकते हैं, जिससे वे घर बैठे जानवरों से सम्बंधित शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे.
देखें ये रिपोर्ट- जंगलों से निकले पैंथर-हिरण और घड़ियाल, रख रहे लॉकडाउन का ख्याल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह टूर फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको हर रोज पटना चिड़ियाघर में रहने वाले पशु-पक्षियों की सैर कराएगा. इसके लिए @DEFCCOfficial वेबसाइट पर विजिट करना होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में विभाग की ये पहल घर में बोर हो रहे बच्चों के साथ बड़ों को भी खूब भाएगी.