पटनाः नेता, विधायक, मंत्री के साथ वीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई सेंध न लगे इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत वीआईपी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों का फिट रहना जरूरी है. इसे लेकर आईजी सुरक्षा की तरफ से जिला और इकाई के एसपी को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि पर्सनल सुरक्षा ऑफिसर या सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का अनुशासन, रक्षा चरण और उच्च कोटि की सतर्कता बनाए रखना बेहद जरूरी है.
योग्यता को नए सिरे से तय करने के निर्देश
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, विगत दिनों वीआईपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने वीआईपी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को वर्दी पहनने, हथियार से लैस रहने और ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा में तैनात होने वाले अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की योग्यता को नए सिरे से तय करने के निर्देश दिए गए हैं.
आचरण और फिट रहने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
मुख्यालय के निर्देशानुसार सुरक्षा के दौरान अप पुलिस कर्मियों को उच्च कोटि का आचरण दिखाना होगा. इसके बाद ही वे किसी वीआईपी की सुरक्षा में तैनात रह सकते हैं. वीआईपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को समय-समय पर आचरण और फिट रहने को लेकर ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
आईजी सुरक्षा ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को वीआईपी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं. आला अधिकारियों को समय-समय पर इसकी जांच करने के लिए कहा गया है. सुरक्षाकर्मियों को हथियारों के नियमित रख रखाव और ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अगर किसी वीआईपी से सुरक्षाकर्मी की शिकायत मिलती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.