पटना: चुनाव आयोग के निर्देश पर वीआईपी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी अखबारों में विज्ञापन के जरिए दी है. वीआईपी पार्टी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार बहुत अच्छा काम किया है. उम्मीदवार कैसा है और उम्मीदवार की छवि कैसी है. यह जानना वोटरों के लिए जरूरी है.
वीआईपी ने नहीं दिया दागियों को टिकट- सहनी
छोटे सहनी ने बताया कि वीआईपी पार्टी ने किसी भी गंभीर अपराधिक मामले वाले नेता को इस बार टिकट नहीं दिया है. नेताओंं के ऊपर सार्वजनिक जीवन में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं और मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में वीआईपी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के ऊपर जितने भी मामले दर्ज हैं उसकी जानकारी पार्टी की ओर से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एडवरटाइजिंग के जरिए दी है.
महागठबंधन में दागियों को दिया टिकट- सहनी
छोटे सहनी ने कहा कि गंभीर आपराधिक मामले के दागी उम्मीदवारों को टिकट देने का काम महागठबंधन ने किया है. आरजेडी ने सबसे अधिक ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वीआईपी पार्टी में इस बार कोई भी गंभीर अपराधिक मामले के दागी उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट नहीं मिला है.