पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर चल रहा है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में सभी गठबंधन की तरफ से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी हो चुका है. इसके अलावे महागठबंधन के सभी घटक दलों ने अपने-अपने घोषणा पत्र भी जारी दिए हैं. एनडीए की बात करें तो हाल ही में शामिल हुए वीआईपी के अलावा सभी दलों ने अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया है. ऐसे में वीआईपी का कहना है कि वह भी जल्द ही अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे.
एनडीए के घोषणा पत्र से सहमत
वीआईपी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार है. इसे जल्द ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान के अलगे दिन मेनिफेस्टो जारी करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वीआईपी एनडीए के घोषणा पत्र के साथ पूरी तरह खड़ी है.
घोषणा पत्र में ये मुद्दे होंगे शामिल
छोटे सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी का उद्देश्य है कि समाज में सामाजिक समरसता, पारस्परिक सहयोग की भावना, सभी के लिए एक समान शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था, भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण व्यवस्था का उचित तरीके से पालन, जनसंख्या के अनुपात में वाजिब हक और अनुदान, अंबेडकर वाद का सिद्धांत लागू हो और निषाद समुदाय के सभी उपजातियां के लिए उत्कृष्ट मत्स्य व्यवसाय उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि वीआईपी मौलिक अधिकार और कर्तव्य के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने का काम करेगी. छोटे सहनी ने कहा कि यह सभी बातें वीआईपी के घोषणा पत्र में अंकित है. जब घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, उस वक्त इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.