ETV Bharat / state

NDA Meeting: गठबंधन पर मुकेश सहनी और BJP के बीच नहीं बनी सहमति, NDA की बैठक से रहेंगे दूर

क्या वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की नाव मझधार में फंस गई है? क्या भारतीय जनता पार्टी ने भी उनको किनारा नहीं लगाया? क्योंकि आज दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में उनको नहीं बुलाया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी से उनकी बात नहीं बन पाई है. आखिर कहां पेंच फंसा? पढ़ें ये खास रिपोर्ट..

मुकेश सहनी एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे
मुकेश सहनी एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:22 PM IST

विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: आज दिल्ली में एनडीए की बैठक चल रही है, जिसमें 38 सहयोगी दल शामिल हो रहे हैं. बिहार से भी एलजेपीआर, आरएलजेपी, हम और आरएलजेडी समेत चार दल बैठक में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन विकासशील इंसान पार्टी को लेकर अब तक संशय बरकरार है. खबर यही है कि मुकेश सहनी को एनडीए की बैठक के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. माना जा रहा है कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति है लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन या NDA.. किसके साथ जाएगी VIP? 25 जुलाई को फैसला ले सकते हैं मुकेश सहनी

क्या है मुकेश सहनी की डिमांड?: दरअसल मुकेश सहनी की महत्वाकांक्षा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में सीटों को लेकर है. इसके अलावा वह निषाद आरक्षण पर ठोस आश्वासन चाहते हैं. इसके अलावा मुकेश सहनी चाहते हैं कि जितनी सीटें चिराग पासवान को मिले, उतनी सीटें उनके कोटे में भी आए. एक विधान परिषद सीट और एक राज्यसभा सीट के लिए भी सहनी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

25 जुलाई के बाद गठबंधन पर फैसला: मुकेश सहनी के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की बातचीत चल रही है. फडणवीस लगातार मुकेश सहनी को एनडीए में लाने के लिए कसरत कर रहे हैं. सहनी निषाद आरक्षण की स्थिति में कम सीटों पर भी समझौता कर सकते हैं. 25 जुलाई को मुकेश सहनी फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर बैठक कर रहे हैं और बैठक में ही भावी रणनीति का खुलासा करेंगे. सबकी निगाहें 25 जुलाई की बैठक पर टिकी है.

बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?: बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि मुकेश सहनी हमारे दल से नजदीक हैं. हमारी पार्टी ने उन्हें विधान पार्षद और मंत्री बनाया. उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई है. फिलहाल बातचीत चल रही है और आने वाले दिनों में सहमति बन जाएगी.

"मुकेश सहनी को हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह परिस्थिति को समझेंगे और सही फैसला लेंगे. जहां तक निषाद आरक्षण की बात है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब का साथ, सब का विकास और सब का विश्वास की नीति पर चलते हैं. ऐसे में उनको सब की चिंता है"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: आज दिल्ली में एनडीए की बैठक चल रही है, जिसमें 38 सहयोगी दल शामिल हो रहे हैं. बिहार से भी एलजेपीआर, आरएलजेपी, हम और आरएलजेडी समेत चार दल बैठक में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन विकासशील इंसान पार्टी को लेकर अब तक संशय बरकरार है. खबर यही है कि मुकेश सहनी को एनडीए की बैठक के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. माना जा रहा है कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति है लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन या NDA.. किसके साथ जाएगी VIP? 25 जुलाई को फैसला ले सकते हैं मुकेश सहनी

क्या है मुकेश सहनी की डिमांड?: दरअसल मुकेश सहनी की महत्वाकांक्षा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में सीटों को लेकर है. इसके अलावा वह निषाद आरक्षण पर ठोस आश्वासन चाहते हैं. इसके अलावा मुकेश सहनी चाहते हैं कि जितनी सीटें चिराग पासवान को मिले, उतनी सीटें उनके कोटे में भी आए. एक विधान परिषद सीट और एक राज्यसभा सीट के लिए भी सहनी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

25 जुलाई के बाद गठबंधन पर फैसला: मुकेश सहनी के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की बातचीत चल रही है. फडणवीस लगातार मुकेश सहनी को एनडीए में लाने के लिए कसरत कर रहे हैं. सहनी निषाद आरक्षण की स्थिति में कम सीटों पर भी समझौता कर सकते हैं. 25 जुलाई को मुकेश सहनी फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर बैठक कर रहे हैं और बैठक में ही भावी रणनीति का खुलासा करेंगे. सबकी निगाहें 25 जुलाई की बैठक पर टिकी है.

बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?: बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि मुकेश सहनी हमारे दल से नजदीक हैं. हमारी पार्टी ने उन्हें विधान पार्षद और मंत्री बनाया. उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई है. फिलहाल बातचीत चल रही है और आने वाले दिनों में सहमति बन जाएगी.

"मुकेश सहनी को हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह परिस्थिति को समझेंगे और सही फैसला लेंगे. जहां तक निषाद आरक्षण की बात है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब का साथ, सब का विकास और सब का विश्वास की नीति पर चलते हैं. ऐसे में उनको सब की चिंता है"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.