पटना : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी बिहार के कई जिलों से होते हुए उनकी यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं. यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे समर्थन से सहनी काफी गदगद हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि निषादों के आरक्षण की लड़ाई के लिए सिर पर कफन बांधकर निकला हूं.
ये भी पढ़ें- Mission 2024: 'आप फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं', नीतीश कुमार बोले- 'मेरी तो एक ही इच्छा..'
गंगाजल लेकर दिलवा रहे संकल्प : मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार हो या उत्तर प्रदेश इस यात्रा में हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. समाज के लिए संघर्ष करने और आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए बड़ी संख्या में लोग हाथ में गंगाजल लेकर न केवल संकल्प करें बल्कि गांव-गांव पहुंचकर अन्य लोगों को भी संकल्प दिलवाएं. मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान महागठबंधन के साथ-साथ इंडिया पर भी खूब बरस रहे हैं.
'जो आरक्षण दिलवाएगा वो दोस्त' : सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि अब निषाद का वोट न बिकेगा न इन्हें अब बरगलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि युवा संकल्प ले चुके हैं कि अब दोस्त को दोस्त और दुश्मन को दुश्मन माना जाएगा. उन्होंने कहा कि निषाद के युवा अब आरक्षण की बात करने वालों को ही अपना दोस्त समझेंगे. आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की लड़ाई हम लड़ रहे हैं.
''निषादों को आरक्षण दिला कर ही रहेंगे. आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और जब वोट नहीं तो दिल्ली की सत्ता भी दूर हो जाएगी.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
'निषादों के लिए धरती पर भी घर नहीं' : मुकेश सहनी ने संकल्प यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में कहा था कि लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि निषाद के लोगों को रहने के लिए धरती पर घर भी नहीं है. इसलिए निषादों को आरक्षण नहीं मिलने को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर आज यूपी बिहार और झारखंड में अन्य कई राज्यों की तरह निषादों को आरक्षण मिलता रहता तो यह स्थिति नहीं होती.
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर हैं मुकेश सहनी : बता दें कि मुकेश सहनी अपने समाज के लोगों को आरक्षण दिलाने को लेकर संकल्प यात्रा पर निकले हैं. बिहार के बाद उत्तर प्रदेश अपने संकल्प यात्रा कर रहे हैं. मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड भी जाएंगे. तीनों राज्यों के भ्रमण करने के बाद निषाद समाज के लोगों को गंगाजल से संकल्प का वीडियो मुकेश सहनी केंद्र सरकार को भेजवाने का काम करेंगे.