ETV Bharat / state

सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता महंगाई से परेशान: मुकेश सहनी - विकासशील इंसान पार्टी

जब से मुकेश सहनी NDA से हटे हैं तब से लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इस बार मुकेश सहनी ने महंगाई को लेकर NDA पर हमला बोला है. मुकेश सहनी ने कहा कि ये बीजेपी की गलत नीतियों के कारण हो रहा है. जनता महंगाई से परेशान है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

Mukesh sahani on inflation
Mukesh sahani on inflation
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:29 PM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh sahani ) ने मंगलवार को देश में बढ़ती महंगाई (Mukesh sahani on inflation ) को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की सरकार को गरीब विरोधी करार दिया. पूर्व मंत्री ने देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण जनता महंगाई से परेशान है. मुकेश सहनी ने कहा कि आज देश में महंगाई अभूतपूर्व रूप से बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी, कहा, 'कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी सरकार'

'आज गरीब के किचेन से आवश्यक सामग्रियां दूर हो गई है, लेकिन सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ रहा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनता की सुविधा का ख्याल रखने के लिए होती है, लेकिन आज सरकार टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की मुश्किल बढ़ा रही है.'- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी



'महंगाई और बेरोजगारी में होड़': मुकेश सहनी ने कहा कि महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था, जबकि फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था. थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी. बेरोजगारी और महंगाई में होड़ लगी हुई है.

'महंगाई का दर प्रतिशत बढ़ा': अप्रैल महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.35 फीसदी रहा है जो मार्च 2022 में ये 8.06 फीसदी पर था. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है उसी रफ्तार में महंगाई बढ़ रही है, लगता है दोनों में आगे बढ़ने की प्रतियोगिता हो रही है, लेकिन सरकार है कि इन दोनो मुद्दों पर बात ही नहीं करती. उन्होंने कहा कि गरीब जनता अब महंगाई से परेशान नहीं त्रस्त हो चुकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh sahani ) ने मंगलवार को देश में बढ़ती महंगाई (Mukesh sahani on inflation ) को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की सरकार को गरीब विरोधी करार दिया. पूर्व मंत्री ने देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण जनता महंगाई से परेशान है. मुकेश सहनी ने कहा कि आज देश में महंगाई अभूतपूर्व रूप से बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी, कहा, 'कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी सरकार'

'आज गरीब के किचेन से आवश्यक सामग्रियां दूर हो गई है, लेकिन सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ रहा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनता की सुविधा का ख्याल रखने के लिए होती है, लेकिन आज सरकार टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की मुश्किल बढ़ा रही है.'- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी



'महंगाई और बेरोजगारी में होड़': मुकेश सहनी ने कहा कि महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था, जबकि फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था. थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी. बेरोजगारी और महंगाई में होड़ लगी हुई है.

'महंगाई का दर प्रतिशत बढ़ा': अप्रैल महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.35 फीसदी रहा है जो मार्च 2022 में ये 8.06 फीसदी पर था. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है उसी रफ्तार में महंगाई बढ़ रही है, लगता है दोनों में आगे बढ़ने की प्रतियोगिता हो रही है, लेकिन सरकार है कि इन दोनो मुद्दों पर बात ही नहीं करती. उन्होंने कहा कि गरीब जनता अब महंगाई से परेशान नहीं त्रस्त हो चुकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.