पटना: कोरोना संक्रमण काल में भी पटना एयरपोर्ट पर 48 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. दिल्ली समेत कई शहरों से भारी संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी लानी पड़ रही है. लेकिन अन्य शहरों से आने वाले लोगों की यहां कोई जांच नहीं की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट परिसर में लोग खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
राजधानी पटना में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए उपाय भी करने शुरू किए हैं. लोगों को गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है. बावजूद इसके पटना एयरपोर्ट पर लोग खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण काल में चिंता का विषय है.
कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच एयरपोर्ट पर नहीं किया जा रहा है. जबकि दिल्ली में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसके हिसाब से यहां रैपिड जांच जरूरी है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्री उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, स्थिति चिंताजनक
जिला प्रशासन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी को इसको लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है. जिससे एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में लोग कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी ना करें.