पटना: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे रोकथाम के लिए सभी जगहों पर लॉकडाउन लागू है. साथ ही राज्य और केंद्र की सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग इस अपील की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लोगों की लगी रहती है भीड़
जिला प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते दिख रहे हैं. सब्जी मंडी में लगी भीड़ के कारण दीघा राजेंद्रनगर और मीठापुर सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही छोटे मंडियों में भी बैरिकेटिंग लगा दी गई है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके.
सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
पटना जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी में ठेले की बीच की दूरियां बना रखी है, लेकिन जब लोग वहां पहुंचते हैं तो कहीं ना कहीं इन सब चीजों को नजरअंदाज करते नजर आते हैं. लोग सोशल डिस्टेंस को जरा सा भी मेंटेन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.