पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर केंद्र और राज्य सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. साथ ही पुलिस भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बेवजह बाहर निकले लोगों से पुलिस उठक बैठक करवाती नजर आई.
घरों में रहने की अपील
दरअसल 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में थोड़ी बहुत छूट मिली है और लोग उसका फायदा उठाते हुए सडकों पर बाइक से बेवजह घूम रहे हैं. पुलिस ने इनलोगों पर कार्रवाई करते हुए कई बाइक जब्त कर लिए. साथ ही उनसे घरों में रहने की अपील कर रही है.
खाजपुरा में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर बेली रोड थाना क्षेत्र के खाजपुरा इलाके से सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. राजधानी में अभी तक 39 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, राज्य में संक्रमितों की संख्या 359 पहुंच गई है.