ETV Bharat / state

पटना: धनरूआ के बहोरीचक में बिजली आपूर्ति ठप, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - लोगों का प्रदर्शन

मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के बहोरीचक में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, इससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.

PROTEST
PROTEST
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:05 PM IST

पटना: धनरूआ प्रखंड के बहोरीचक में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. जिसको लेकर पूरे इलाके में अंधेरा है. बिजली नहीं रहने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो रही है. इससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.

बिजली नहीं रहने से किसी को रात में पढ़ाई में दिक्कत हो रही है, तो किसी को दुकान चलाने में परेशानी आ रही है.

इसे भी पढ़ें: धनरूआ में बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, कई ट्रकों को किया गया जब्त

दरअसल दो हफ्ते पहले बारिश के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर पर वज्रपात गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था. जिस वजह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसको लेकर लगातार गांव के लोग बिजली विभाग को आवेदन लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कर रहे हैं, बावजूद अभी तक बिजली विभाग लोगों को आश्वासन ही दे रहा है.

बिजली गुल होने से पानी की समस्या बढ़ी
धनरूआ के बहोरीचक में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली नहीं रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो रही है, क्योंकि हर घर में बिजली कनेक्शन से ही पानी मिलता है, ऐसे में लोग परेशान हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जिला को सूचना दी गई है, जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.

पटना: धनरूआ प्रखंड के बहोरीचक में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. जिसको लेकर पूरे इलाके में अंधेरा है. बिजली नहीं रहने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो रही है. इससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.

बिजली नहीं रहने से किसी को रात में पढ़ाई में दिक्कत हो रही है, तो किसी को दुकान चलाने में परेशानी आ रही है.

इसे भी पढ़ें: धनरूआ में बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, कई ट्रकों को किया गया जब्त

दरअसल दो हफ्ते पहले बारिश के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर पर वज्रपात गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था. जिस वजह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसको लेकर लगातार गांव के लोग बिजली विभाग को आवेदन लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कर रहे हैं, बावजूद अभी तक बिजली विभाग लोगों को आश्वासन ही दे रहा है.

बिजली गुल होने से पानी की समस्या बढ़ी
धनरूआ के बहोरीचक में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली नहीं रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो रही है, क्योंकि हर घर में बिजली कनेक्शन से ही पानी मिलता है, ऐसे में लोग परेशान हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जिला को सूचना दी गई है, जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.