ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बासगीत पर्चाधारियों का प्रदर्शन, जमीन पर दखल कब्जा की मांग - ईटीवी बिहार

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में हजारों ऐसे बासगीत पर्चाधारी हैं, जिन्हें 10 साल पहले बसाने को लेकर बासित पर्चा तो दे दिया लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उनको दखल कब्जा नहीं दिलाया गया. जिस वजह से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है. यही वजह है कि जमीन पर दखल के लिए ग्रामीण आंदोलन पर उतारू (Protest for interference on land)

मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन
मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन (Villagers protest in Masaudhi) देखने को मिला. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में सरकार ने भूमिहीन गरीब परिवारों को बासगीत पर्चा बसाने के लिए बासगीत पर्चा तो दे दिया लेकिन उन सभी पर्चाधारियों को अब तक दखल कब्जा दिलाया गया है. जमीन कहां है और किस प्रकार की है, यह भी पर्चाधारियों को कोई अता पता नहीं है. ऐसे में अनुमंडल भर में लगातार विभिन्न प्रखंडों में बासगीत पर्चा धारियों का गुस्सा पनप रहा है, जिसको लेकर अब आंदोलन को चरणबद्ध करने की तैयारी के मूड में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में आवास योजना में कमीशन खोरी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन: ऐसे में शनिवार को खरांट गांव के बासगीत पर्चाधारियों ने सड़क पर उतरकर मसौढ़ी पितवांस मार्ग को जामकर सरकार के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए पर्चाधारियों को बसाने और दखल कब्जा दिलाने के अलावा 'जमीन कहां है बताओ सरकार' के नारों के साथ घंटों विरोध प्रदर्शन करते दिखे. सड़क जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, पटना गया स्टेट हाईवे किया जाम

जमीन पर दखल के लिए ग्रामीण आंदोलन पर उतारू: आपको बताएं कि मसौढ़ी प्रखंड में 1800, धनरुआ प्रखंड में 2200 और पुनपुन प्रखंड में 600 पर्चाधारी हैं. इस मामले में भूमि उप समाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल देकर बसाने की जो सरकार की योजना है, उसे फलीभूत करने को लेकर सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने राजस्व कर्मचारी और अमीन के साथ बैठक कर पंचायत स्तरीय उन सभी को दखल कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन (Villagers protest in Masaudhi) देखने को मिला. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में सरकार ने भूमिहीन गरीब परिवारों को बासगीत पर्चा बसाने के लिए बासगीत पर्चा तो दे दिया लेकिन उन सभी पर्चाधारियों को अब तक दखल कब्जा दिलाया गया है. जमीन कहां है और किस प्रकार की है, यह भी पर्चाधारियों को कोई अता पता नहीं है. ऐसे में अनुमंडल भर में लगातार विभिन्न प्रखंडों में बासगीत पर्चा धारियों का गुस्सा पनप रहा है, जिसको लेकर अब आंदोलन को चरणबद्ध करने की तैयारी के मूड में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में आवास योजना में कमीशन खोरी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

मसौढ़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन: ऐसे में शनिवार को खरांट गांव के बासगीत पर्चाधारियों ने सड़क पर उतरकर मसौढ़ी पितवांस मार्ग को जामकर सरकार के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए पर्चाधारियों को बसाने और दखल कब्जा दिलाने के अलावा 'जमीन कहां है बताओ सरकार' के नारों के साथ घंटों विरोध प्रदर्शन करते दिखे. सड़क जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, पटना गया स्टेट हाईवे किया जाम

जमीन पर दखल के लिए ग्रामीण आंदोलन पर उतारू: आपको बताएं कि मसौढ़ी प्रखंड में 1800, धनरुआ प्रखंड में 2200 और पुनपुन प्रखंड में 600 पर्चाधारी हैं. इस मामले में भूमि उप समाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल देकर बसाने की जो सरकार की योजना है, उसे फलीभूत करने को लेकर सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने राजस्व कर्मचारी और अमीन के साथ बैठक कर पंचायत स्तरीय उन सभी को दखल कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.