पटना(मसौढ़ी): पंचायत चुनाव को लेकर इस बार मतदाता सूची के प्रकाशन मे भारी गडबडियां सामने आई है. धनरूआ प्रखंड के दतमई गांव के 500 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं. दरअसल, दतमई गांव के वार्ड संख्या 12, 13, 14 के मतदाताओं का नाम सूची से गायब कर वार्ड संख्या-1 में यानी दतमई गांव से चार किलोमीटर दुर एक हासोपुर गांव में जोड़ दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों का लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीडीओ पर लगा नाम गायब करवाने का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर हमारा नाम इस बार मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी नागरिकता ही खत्म हो जाएगी, हम सभी दतमई गांव के लोग अब हासोपुर गांव के नाम से जाने जायेंगे, हमारे सभी प्रमाण पत्र अब हासोपुर के नाम से बनेंगे. ग्रामीणों ने इस गलती का आरोप धनरूआ बीडीओ पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बीडीओ की मिली भगत से सभी का नाम मतदाता सूची से गायब करा गया है.
पढ़े: कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'
चुनाव का करेंगे बहिष्कार
ग्रामीणों ने बताया की वर्ष 2016 के अनुसार वार्ड संख्या 12 में 649 मतदाता थे इस बार 157 मतदाता हो गए है. वहीं, वार्ड संख्या 13 में 306 मतदाता थे अब 357 हो गए है. जबकि, वार्ड-14 में 472 थे अब 449 मतदाता हो चुके हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस गलती को जल्द नहीं सुधारा गया तो पुरा गांव पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेगा.