पटना: बढ़ते चोरों के आतंक को रोकने के लिये ग्रामीणों ने कमर कस लिया है. इसी कड़ी में रात में चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया है.
चोरों को किया पुलिस के हवाले
दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के घर से चोरी करने के दौरान तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीण इन तीनों चोरों पर चौकसी बनाए बैठे थे. जैसे ही रात में चोर चोरी करने फिराक से घर में प्रवेश किए ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. साथ ही चोरों को चोरी के सामानों के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, सुशांत के भाई भी बनेंगे मंत्री, ये चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
जांच में जुटी पुलिस
दीदारगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यह तीनों चोर की पहचान नवीन, सुनील, अविनाश के रूप में हुई है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.