पटना: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में PDS दुकानदार द्वारा एक बार फिर चावल की कालाबजारी का मामला सामने आया है. दुल्हिन बाजार सेल्होरी के PDS दुकानदार सरयू साव ने सेल्होरी गांव के ही सतेंद्र साव को 1700 रुपये में 3 बोरा चावल बेचा था. सत्येंद्र साव जैसे बोरी साइकिल पर लाद कर निकला तो अस्पताल के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ग्राहक को हिरासत में ले लिया और चावल को जब्त कर लिया.
सत्येंद्र साव ने बताया कि उसने PDS दुकानदार सरयू साव से 17OO रुपये में तीन बोरा चावल खरीदा है. सत्येंद्र इसे अपने दुकान के ग्राहकों को बेचने के लिये ले जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने पहली बार PDS दुकानदार से चावल खरीदा है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
बता दें कि PDS उपभोक्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों से कई बार चावल-गेहूं कालाबाजारी की शिकायत की थी लेकिन प्रभावशाली PDS दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मौके पर पहुंचीं दुल्हिन बाजार BDO चंदा कुमारी ने भी चावल ग्राहक से पूछताछ की. फिलहाल आरोपी सत्येंद्र साव से पुलिस पूछताछ कर रही है.