ETV Bharat / state

पटना: PDS चावल की कालाबजारी करते आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - patna

PDS उपभोक्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों से कई बार चावल-गेहूं कालाबाजारी की शिकायत की थी लेकिन प्रभावशाली PDS दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आरोपी के पास से बरामद PDS चावल.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:38 PM IST

पटना: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में PDS दुकानदार द्वारा एक बार फिर चावल की कालाबजारी का मामला सामने आया है. दुल्हिन बाजार सेल्होरी के PDS दुकानदार सरयू साव ने सेल्होरी गांव के ही सतेंद्र साव को 1700 रुपये में 3 बोरा चावल बेचा था. सत्येंद्र साव जैसे बोरी साइकिल पर लाद कर निकला तो अस्पताल के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ग्राहक को हिरासत में ले लिया और चावल को जब्त कर लिया.

सत्येंद्र साव ने बताया कि उसने PDS दुकानदार सरयू साव से 17OO रुपये में तीन बोरा चावल खरीदा है. सत्येंद्र इसे अपने दुकान के ग्राहकों को बेचने के लिये ले जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने पहली बार PDS दुकानदार से चावल खरीदा है.

आरोपी के पास से बरामद PDS चावल.

पुलिस कर रही है पूछताछ
बता दें कि PDS उपभोक्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों से कई बार चावल-गेहूं कालाबाजारी की शिकायत की थी लेकिन प्रभावशाली PDS दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मौके पर पहुंचीं दुल्हिन बाजार BDO चंदा कुमारी ने भी चावल ग्राहक से पूछताछ की. फिलहाल आरोपी सत्येंद्र साव से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पटना: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में PDS दुकानदार द्वारा एक बार फिर चावल की कालाबजारी का मामला सामने आया है. दुल्हिन बाजार सेल्होरी के PDS दुकानदार सरयू साव ने सेल्होरी गांव के ही सतेंद्र साव को 1700 रुपये में 3 बोरा चावल बेचा था. सत्येंद्र साव जैसे बोरी साइकिल पर लाद कर निकला तो अस्पताल के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ग्राहक को हिरासत में ले लिया और चावल को जब्त कर लिया.

सत्येंद्र साव ने बताया कि उसने PDS दुकानदार सरयू साव से 17OO रुपये में तीन बोरा चावल खरीदा है. सत्येंद्र इसे अपने दुकान के ग्राहकों को बेचने के लिये ले जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने पहली बार PDS दुकानदार से चावल खरीदा है.

आरोपी के पास से बरामद PDS चावल.

पुलिस कर रही है पूछताछ
बता दें कि PDS उपभोक्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों से कई बार चावल-गेहूं कालाबाजारी की शिकायत की थी लेकिन प्रभावशाली PDS दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मौके पर पहुंचीं दुल्हिन बाजार BDO चंदा कुमारी ने भी चावल ग्राहक से पूछताछ की. फिलहाल आरोपी सत्येंद्र साव से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Intro:PDS दुकान के कालाबजारी का चावल को ग्रामीणों ने जप्त कर पुलिस के हवाले किया ।
तीन बोरा चावल PDS दुकान से खरीद कर ले जा रहा था ग्राहक दुकानदार ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची BDO चंदा कुमारी ।
पुलिस चावल सहित ग्राहक को लेगया थाना ।


Body:पटना के सटे दुल्हिन बाजार में PDS दुकानदार पर चावल कालाबजारी के आरोप लगा है पुलिस छानबीन में जुटी है ।
ताजा मामला आज गुरुवार के लगभग 5बजे शाम को दुल्हिन बाजार सेल्होरी के PDS दुकानदार सरयू साव ने सेल्होरी गांव के सतेंद्र साव को 1700 रुपया में कालाबजारी का कि3 बोरा चावल को बिक्री किया था जैसे ही दुल्हिन बाजार अस्पताल के पास साइकिल पर लाद कर ले जा रहा था की ग्रामीणों ने चावल और ग्राहक सतेंद्र को पकड़ लिया ,उसके बाद मौके पर दुल्हिन बाजार पुलिस AK पांडे राम गुलाम सिंह BDO चंदा कुमारी ने कालाबजारी का चावल का जांच पड़ताल कर पुलिस को थाना ले जाने का निर्देश दिया वही पुलिस ने ग्राहक सतेंद्र को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछ ताछ कर रही है ।
ग्राहक ने स्प्ष्ट शब्दो मे बताया है की PDS दुकानदार सरयू साव से 17OO रुपया में चावल खरीदे है हम अपने दुकान के ग्राहकों देने के लिए खरीद कर ले जा रहे थे कि इसी बीच ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया है ,पूछने पर सतेंद्र ने बताया की पहली बार PDS दुकानदार से चावल खरीदे है जो पकड़ा भी गया ।
बतादे की PDS उपभोक्ताओं ने स्थानीय अधिकारी से कई बार चावल गेंहू कालाबजारी करने का शिकायत किया था लेकिन PDS दुकानदार दबंग होने के कारण कभी भी शिकायत के बाद उस पर अधिकारीकरवाई करना मुनाशीब नही समझा ,,अब देखना है की इस बार भी अधिकारी PDS दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते है कि हर बार की तरह रफा दफा कर मामला को समाप्त करते है ।
जाहिर सी बात है की इसी कारण से अधिकारियों से आम आदमी का भरोसा उठता जा रहा है ।
1 ग्राहक सतेंद्र ने अस्पष्ट शब्दो मे बताया की 1700 रुपया में चावल PDS दुकानदार सरयू साव से खरीदे है ।
2 ग्रामीणों के सूचना पर दुल्हिन बाजार पुलिस मौके पर पहुँच कर कालाबजारी के 3 बोरा चावल के साथ ग्राहक सतेंद्र को थाना ले गया ।
3 दुल्हिन बाजार BDO चंदा कुमारी मोके पर पहुँच कर चावल ग्राहक सतेंद्र से पूछताछ कर पुलिस को थाना ले जाने का निर्देश दिया ।
4 मोबाइल से सम्पर्क करने पर BDO टाल मटोल कर बात नही करना चाहती है ।



Conclusion:दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि कालाबजारी चावल करने का साक्ष्य मिलने पर कानून के तहत कार्यवाई किया जयगा ,जो दोसी पाया जयगा उस पर जल्द से जल्द करवाई किया जयगा वही उन्हों ने बताया की अभी तक कोई लिखित शिकायत नही किया है ।
1 पीली फ्रॉक सूट में भीड़ में जांच करती BDO चंदा कुमारी
2 वाहन पर चावल का बोरा लोड कराते थाना के दो दरोगा जो टी शर्ट पहने है ।
3 जो बाईट देते भगवा गमछा लिए ग्राहक सतेंद्र ।

नोट
BDO चंदा कुमारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार बताने से किया इनकार ,जांच चल रहा है कह कर टर गई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.