पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड क्षेत्र अंजवा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने स्थानीय थाना में सात निश्चय योजना में गबन को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. 45 लाख रुपये के गबन को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत के मुखिया रितु कुमारी पर मामला दर्ज करवाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद मुखिया रितु कुमारी फरार चल रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखिया को नौबतपुर प्रखंड कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार मुखिया से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला
प्रखंड क्षेत्र के अजवां पंचायत के मुखिया ऋतु कुमारी के खिलाफ वार्ड संख्या 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री पक्की नली -गली योजना के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता को लेकर शिकायतें आ रही थी. इसके लेकर नौबतपुर बीडीओ ने कुछ दिन पहले ही डीडीसी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बता दें कि ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत पक्की नली गली योजना में एक वार्ड में अधिकतम 13 लाख रुपया खर्च करने का प्रावधान है. जबकि अजवां पंचायत के वार्ड संख्या 7 में मुखिया ने वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के बैंक खाते में 46 लाख 19 हज़ार 683 रुपया नली गली पक्कीकरण योजना में और मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना में 16 लाख 42 हज़ार 9 सौ की राशि हस्तांतरित कर दी थी. यही नहीं कुल 6 वार्डों में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना को भी जान बूझकर लंबित करने का मामला सामने आया.
नौबतपुर प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार हुई मुखिया
वहीं मामले को लेकर बीडीओ द्वारा उक्त पंचायत में प्रतिनियुक्त तकनीकी सहायक अंजली कुमारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. वहीं नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बीडीओ नीरज आनंद की तरफ से स्थानीय थाना में अंजवा पंचायत के मुखिया रितु कुमारी के ऊपर पैसे की गबन को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस मुखिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी. वहीं शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की फरार मुखिया रितु कुमारी नौबतपुर प्रखंड कार्यालय पहुंची हुई है. जिसके बाद पुलिस टीम गठित करते हुए मुखिया को प्रखंड कार्यालय परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार मुखिया से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.