पटना: पूर्णिया में राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि इस कांड का जांच सीबीआई से कराई जाए. विजय यादव ने कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है और दलित की हत्या हुई है. इसका खुलासा जरूर होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप नेता प्रतिपक्ष उनके भाई और उनके नेता अनिल सिंह साधू पर लग रहा है. इसमें कोई ना कोई बात है. जो वीडियो मीडिया के सामने आया है. उसमें बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लगातार दलितों के हित में काम करते रहती है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी दलित के बहुत बड़ा चेहरा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चाहते हैं कि ऐसे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
हत्या के बाद RJD नेता के आरोप का वीडियो वायरल
इस बीच, मृतक का एक महीने पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताई है. वीडियो में कहा गया है कि अगर उनकी हत्या होती है, तो उसके लिए तेजस्वी यादव और अनिल साधु जिम्मेदार होंगे. इस मामले में हालांकि थाना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.
शक्ति मलिक ने तेजस्वी पर लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल, शक्ति मलिक ने हाल ही में तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो रानीगंज विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात करने गए थे तब तेजस्वी यादव ने उनसे पहले 50 लाख रुपए की मांग की थी और मना करने पर जाती सूचक टिप्पणी कर भगा दिया था. अब उनकी हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहति 6 लोगों पर बिहार पुलिस ने FIR दर्ज की है.