पटना: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह मंडी कानून के खिलाफ आगामी शीतकालीन सत्र में प्राइवेट बिल लाने की बात कही है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कृषि विभाग को लेकर जो बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से सही है. कृषि विभाग में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है. मुख्यमंत्री इसको लेकर कुछ नहीं कर रहे है. जिससे अब कृषि विभाग के अधिकारी के कार्यकलाप पर सवाल खड़ा हो रहा है.
ये भी पढ़ें : 'शराबबंदी पर जनता का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना चिंताजनक', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान
कृषि विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार: विजय सिन्हा ने सुधाकर सिंह से आग्रह किया कि विभाग में जो गड़बड़ी है उसको लेकर जो कागजात है उसको उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने जिस तरह कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर बातें कही थी सौ फीसदी सच है. विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है और भ्रष्टाचार ऐसे समय मे बर्दास्त नही किया जाता है हम चाहेंगे कि मुख्यमंत्री ऐसे मुद्दे पर संज्ञान ले और कृषि बिभाग में जो भ्रष्टाचार है उसको खत्म कर दोषियों को सजा दे.
शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने का काम करेगी भाजपा: कुल मिलाकर नेता प्रतिपक्ष ने कृषि विभाग की कार्यशैली और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के बयान को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है. वहीं सुधाकर सिंह द्वारा शीतकालीन सत्र में बिहार में मंडी कानून के विरोध में लाये जाने वाले प्राइवेट बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले इस बिल को देखेगी और इसके बाद इस पर निर्णय लेगी. लेकिन एक बात तो सच है कि कृषि विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और इस बार शीतकालीन सत्र में भी भाजपा इस मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी.
"बीजेपी पहले इस बिल को देखेगी और इसके बाद इस पर निर्णय लेगी. लेकिन एक बात तो सच है कि कृषि विभाग में भ्रस्टाचार व्याप्त है और इस बार शीतकालीन सत्र में भी भाजपा इस मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी" :- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष