पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद दरभंगा में डीएमसीएच गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी ने इस कानून पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसका वीडियो सामने आने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब हर जगह शराब मिल रही है तो फिर कानून का क्या औचित्य है?
शराबबंदी पर नेता प्रतिपक्ष का सवाल: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है. धड़ल्ले से शराब की होम डिलीवरी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन के संरक्षण में शराब माफियाओं को खुली छूट दे दी गई है. शराबबंदी की नीति बिहार में पूरी तरह से फेल है.
विजय सिन्हा ने की समीक्षा की मांग: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में शराब माफिया का सिंडिकेट चल रहा है और उन्हें सत्ता का संरक्षण हासिल है. बिहार में शराबबंदी कानून अब मजाक बनकर रह गया है. अवैध शराब का कारोबार शासन प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है. ऐसे में मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री को शराबबंदी की समीक्षा करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि किसकी संलिप्तता से कारोबार चल रहा है.
"दरभंगा में जिस तरह से डॉक्टरों की मीटिंग में शराब पार्टी चली. बिहार के अंदर शराबबंदी सिर्फ दिखावा के लिए है. सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में शराब का खेल चल रहा है. इसकी समीक्षा होनी चाहिए कि कौन लोग इसमें संलिप्त हैं. अगर कानून लागू कराने में सक्षम नहीं है तो फिर बेकार है"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
ये भी पढ़ें:
DMCH गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद
आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात