पटनाः बिहार के दरभंगा में निगरानी की छापेमारी (Raid In Darbhanga) का मामला सामने आया है. आय से अधिक संपत्ति को लेकर विभाग ने यह कार्रवाई की है. इस छापेमारी में ग्रामीण विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक के घर से 25 लाख रुपए नकद और ज्वेलरी बरामद किया गया है. अभी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी चल रही है. इससे उम्मीद है कि और भी कई खुलासे हो सकते हैं. 25 लाख नगद के साथ बरामद ज्वेलरी की कीमत लाखो में आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 35 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
25 लाख रुपए नगद मिलाः उच्च वर्गीय लिपिक सुभाष कुमार सिंह दरभंगा में ग्रामीण विभाग के कार्यालय में कार्यरत है. सुभाष कुमार सिंह के कई ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है. सुभाष के आवास से 25 लाख रुपए नगद, लाखो रुपए की ज्वेलरी और जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. सुभाष के ठिकाने से जमीन के डीड और कागजात बरामद किया गया है. दरअसल, इनके ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है. छापेमारी में नोटों की गिनती की जा रही है.
अवैध ढंग से संपत्ति अर्जितः निगरानी विभाग की टीम को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी मिली थी कि दरभंगा में पदस्थापित ग्रामीण विभाग का लिपिक सुभाष कुमार सिंह ने अवैध ढंग से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है. जिसके बाद सत्यापन कराया गया. सत्यापन के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी पूरा होने के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा के उनके ठिकानों से कुल कितनी रुपए और ज्वेलरी बरामद हो पाया. विभाग लगातार इसके लिए जांच कर रही है. दरभंगा में कलर्क के घर छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.