पटना: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों पर निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के चार ठिकानों पर छापेमारी जारी है. पटना में दो जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पहले पटना स्थित उनके आवास पर निगरानी की रेड (Vigilance Raid at Vaishali SP Reader in Patna) जारी है. पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में अनिल प्रसाद का आलीशान मकान है. वहीं, इसी कॉलोनी में स्थित उनके एक रिश्तेदार के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें
सब-इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद रीडर के साथ-साथ पुलिस के जन शिकायत कोषांग में भी तैनात हैं. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह रेड पड़ी है. निगरानी की टीम सुबह 7 बजे से ही वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के आवास पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निगरानी की ओर से विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद निवासी MVI ने अवैध रुप से बनाए 531 फीसदी ज्यादा की संपत्ति! EOU की छापेमारी
बता दें कि तेज प्रताप नगर में वैशाली एसपी के रीडर का मकान है, जिसमें एक ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर चलता है. इसके अलावा निगरानी की टीम सब-इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद के इसी कॉलोनी में स्थित एक रिश्तेदार के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. बताया गया कि निगरानी का पटना, वैशाली, नालंदा में रेड जारी है. इस दौरान अब तक जांच टीम ने जमीन के कई डीड और जेवरात बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें : वैशाली SP के रीडर अनिल प्रसाद के घर निगरानी की RAID, पटना और नालंदा के ठिकानों पर भी छापेमारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP