पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 24 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) के सेंट्रल हॉल में बजट को लेकर संबोधन होगा, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे. बजट सत्र के सुचारू ढंग से संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने विधानसभा कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बजट सत्र ऐतिहासिक बने, उसकी कोशिश हो रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्र के जानकार कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके साथ ही आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग हो रहा है, तो उसके बारे में भी कर्मचारियों को जानकारी दी जाएगी. जिससे सत्र के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बात दें कि लंबे बजट सत्र में 22 बैठकें होंगी और 28 फरवरी को बिहार सरकार का बजट भी पेश होगा. सत्र की शुरुआत 25 फरवरी को दोनों सदनों के संयुक्त रूप से राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और फिर उसके बाद 25 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगा. सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर भी होगा. लंबे बजट सत्र में कई तरह की चुनौतियां होती हैं, उन सब को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़ें - 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी, एक क्लिक में जानें किस दिन क्या होगा
यह भी पढ़ें - भाजपा जदयू के बीच तकरार, बजट सत्र में नीतीश कुमार के लिए खड़ी हो सकती है चुनौती
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP