मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू है. लेकिन लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद भी लोग शादी समारोह में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में बारात में 'तमंचे के साथ डिस्को' करते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो पुलिस की नींद खुली है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने संज्ञान लिया है जिसपर जांच की जा रही है. बोचहां पुलिस उक्त वीडियो में पिस्टल लहराते व डांस कर रहे युवक की पहचान कर कार्रवाई की कवायद में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च
जानकारी के अनुसार बोचहां थाना क्षेत्र में बीते दिन आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जब दरवाजा लगने जा रहा था, इस दौरान रंग-बिरंगी लाइट के बीच युवक हाथ में पिस्टल लेकर ठुमका लगा रहा था. 59 सेकेंड तक पिस्टल लहराने के बाद फिर उसे कमर में घुसा लिया. ईटीवी बारत इस वायल वीडियो की पुष्टि नहीं करता