पटना: राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान एक युवक द्वारा खुलेआम बंदूक लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर गाने की धुन पर बंदूक लहराता हुआ तिरंगा यात्रा में शामिल था.
यह भी पढ़ें: पटना: आज से शुरू हो रही है ITI परीक्षा, पहली बार ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
युवक के इस कारनामे को बीते दिन राधे सिंह नामक फेसबुक आईडी से शेयर किया गया था. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद उक्त युवक ने अपने फेसबुक वॉल से पोस्ट डिलीट कर दिया. हालांकि, हथियार लहराते हुए युवक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है.
नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.