पटनाः जब महिला ने ट्रैफिक नियम और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया तो पुलिस वालों ने उसे रोक लिया. महिला ने रुकते ही माहौल बनाना शुरू किया. चालान काटने पर पुलिस वालों की नौकरी तक लेने की बात वो चीख-चीख कर करने लगी. महिला की हरकत देखकर पुलिस वाले भी सकते में पड़ गए. महिला लगातार पुलिस को, राज्य सरकार को और केंद्र सरकार को अपशब्द कहती रही.
ये भी पढ़ें: सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग
क्या है वीडियो में?
लाॅकडाउन लगने के बाद वैसे लोगों पर पुलिसकर्मी नकेल कसते नजर आए जो बेवजह घर से बाहर घूम रहे थे. शाम होते-होते पटना पुलिस का सामना एक ऐसी ही महिला से हुआ, जिसने पुलिसवालों के पसीने छुड़ा दिए. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. वीडियो राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे का है. वीडयो में दिख रहा है कि बोरिंग रोड चौराहे पर एक स्कूटी सवार महिला को पुलिस ने रोक रखा है. पुलिस द्वारा चालान काटने की बात से महिला नाराज है और पुलिसवालों को जमकर खरी खोटी सुना रही है. महिला चालान काटने से इतनी आग बबूला थी कि उसने दारोगा के मुंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाकर खूब अपशब्द कहे. ये वीडियो बड़ी तेजी से सोसल साइट्स पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में दिख रही महिला ने ब्लैक टी शर्ट और पिंक ट्राउजर पहना हुआ है. उसने मास्क लगा रखा है. वीडियो में महिला पुलिसवालों पर लाल-पीला होती नजर आ रही है और पीएम से लेकर सीएम तक को अपशब्द कह रही है. आखिर महिला के साथ ऐसा क्या हो गया कि वो इतने गुस्से में आ गई और शासन, प्रशासन से लेकर पीएम और सीएम पर जमकर बरस रही है. वीडियो देख कर इस बारे में पूरी जानकारी मिलती है कि महिला कहीं से आ रही थी. इस दौरान बोरिंग रोड चौराहे पर पटना पुलिस की टीम ने उसे रोक दिया और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने लॉकडाउन में निकलने और हेलमेट नहीं पहनने पर मोहतरमा से कारण पूछा. इसपर महिला पुलिसवालों पर भड़क गई.
इसे भी पढ़ेंः SI की हेकड़ी हुई बंद! 'दलील मत दीजिए... IG हो या DIG, नियम सबके लिए बराबर है'
इसके बाद जैसे ही पुलिस अधिकारी ने बेवजह बाजार में निकलने और बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर चालान काटना चाहा तो महिला ने पहले तो लॉकडाउन में गरीबों को खाना-खिलाने की बातें कहीं और फिर अपने गांव जाने की बात कह कर, अपनी गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह खोजने की बात कही. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने जब उसकी एक न सुनी और चालान काटने लगी तो महिला ने पुलिस अधिकारी की नौकरी खाने की धमकी देते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर सड़क पर हंगामा करने लगी. इसी दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी महिला ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए. वीडियो में महिला पुलिसवालों को धमकाते हुए दिख रही है और कह रही है कि जो उसकी स्कूटी का चालान काटेगा वो उसका चालान काट देगी..!
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस है महिला
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पटना पुलिस के जवान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बोरिंग रोड चौराहे पर खड़े थे. पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद भी महिला अपने ही मूड में थी. एक तो उसने लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी की और जब ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उससे विनम्र होकर कहा कि मैडम हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन नियम तोड़ा है तो चालान कटाना होगा, तो अपने में मदमस्त महिला ड्यूटी पर तैनात दारोगा को चालान काटने पर पूरे बिहार में दंगा मचाने की धमकी देने लगी. वीडियो में दिख रही महिला के बारे में जानकारी मिली है कि उसका नाम संध्या सिंह है और वो कई भोजपुरी फिल्मों में अदाकारी कर चुकी हैं.
बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन
बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार सरकार के इस आदेश को जिला प्रशासन सख्ती से लागू कराने में लगा है. ऐसे में पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन इस दौरान पुलिसवालों को कई ऐसे लोगों से भी निपटना पड़ रहा है जिन्हें नियमों से नहीं बल्कि अपने मनमुताबिक चलने में ज्यादा मजा आता है.
ये भी पढ़ें : पटना की सड़कों पर दिखने लगा Lockdown का असर, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ
ये भी पढ़ें : Lockdown in Bihar: जानें ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?
ये भी पढ़ें : बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना