ETV Bharat / state

पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष पर पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:36 PM IST

पटना पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं. पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर पीड़ित चंद्रशेखर कुमार उर्फ रामकुमार ने मारपीट और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

patna police news
patna police news

पटना: राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर मारपीट करने का आरोप लग रहा है. पीड़ित चंद्रशेखर कुमार उर्फ रामकुमार ने थाने में मारपीट और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में क्रिमिनलों की अब खैर नहीं, 28 जिलों में स्थापित होगा मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट

गौरीचक थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
इस पूरे मामले पर पीड़ित चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गौरीचक थाना से महज कुछ दूरी पर अपने मकान में काम लगाए हुए थे. उसी समय पास के ही कुछ लोग लाठी डंडे के साथ आ धमके और काम को बंद करा दिया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कुछ नहीं किया.

देखें रिपोर्ट

हमलोग भी लाठी डंडे के साथ पहुंचे तब तक सभी लोग भागने लगे. उसी दौरान गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी डंडे से पीटने लगी. उसके बाद थाने ले जाकर थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी.- चंद्रशेखर कुमार, पीड़ित

पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप
पुलिस की पिटाई में जमीन मालिक चंद्रशेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं घायल व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज पुलिस की देख रेख में जारी है. पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पूर्व थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. और पैसे नहीं देने पर थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने चंद्रशेखर कुमार की पिटाई कर दी.

पहले भी लग चुके हैं कई आरोप
पूर्व में भी गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. उसके बावजूद भी अभी तक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने चुप्पी साध रखी है.

पटना: राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर मारपीट करने का आरोप लग रहा है. पीड़ित चंद्रशेखर कुमार उर्फ रामकुमार ने थाने में मारपीट और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में क्रिमिनलों की अब खैर नहीं, 28 जिलों में स्थापित होगा मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट

गौरीचक थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
इस पूरे मामले पर पीड़ित चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गौरीचक थाना से महज कुछ दूरी पर अपने मकान में काम लगाए हुए थे. उसी समय पास के ही कुछ लोग लाठी डंडे के साथ आ धमके और काम को बंद करा दिया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कुछ नहीं किया.

देखें रिपोर्ट

हमलोग भी लाठी डंडे के साथ पहुंचे तब तक सभी लोग भागने लगे. उसी दौरान गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी डंडे से पीटने लगी. उसके बाद थाने ले जाकर थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी.- चंद्रशेखर कुमार, पीड़ित

पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप
पुलिस की पिटाई में जमीन मालिक चंद्रशेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं घायल व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज पुलिस की देख रेख में जारी है. पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पूर्व थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. और पैसे नहीं देने पर थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने चंद्रशेखर कुमार की पिटाई कर दी.

पहले भी लग चुके हैं कई आरोप
पूर्व में भी गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. उसके बावजूद भी अभी तक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने चुप्पी साध रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.