पटना: राजधानी पटना में शातिर जालसाजों का आतंक जारी है. मदद करने के नाम पर वे महिलाओं और बुजुर्गों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला जिले के फतुहा थाना क्षेत्र का है. फतुहा चौराहे के समीप जालसाजों ने एक महिला से एटीएम से रुपये निकाल देने के नाम पर 46 हजार रुपये की ठगी कर ली.
यह भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास
दरअसल, महिला एटीएम से कुछ जरूरी काम के चलते रुपये निकालने पहुंची थी. तभी कुछ शातिर महिला को मदद करने के नाम पर एटीएम पिन लेकर उसके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित महिला की पहचान बलवा गांव निवासी शांति देवी के रूप में हुई.
महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि कुछ युवक उससे मदद करने के नाम पर पिन ले लिए और उसके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए. महिला ने फतुहा थाने में आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.