ETV Bharat / state

पटना: पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू - मतदान केंद्र

चुनाव आयोग ने इस बार निर्देश दिया है कि मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होना चाहिए, जिसको लेकर जांच की जा रही है. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत में 3 ऐसे बूथ हैं जो मुखिया के घर के आस-पास हैं. लिहाजा सभी मतदान केंद्रों को किसी दूसरी जगह पर टैग किया जा रहा है.

Patna
पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रो का भौतिक सत्यापन शुरू
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:26 PM IST

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. इसी को लेकर पटना जिले के मसौढ़ी में पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों का सर्वे शुरू हो चुका है. सभी बूथों पर भौतिक सत्यापन इन दिनों किया जा रहा है. ऐसे में निर्वाचित पदाधिकारी सभी बूथों पर ग्राउंड स्थल पर जाकर खुद जांच कर रहे हैं.

चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
दरअसल, चुनाव आयोग ने इस बार निर्देश दिया है कि मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होना चाहिए, जिसको लेकर जांच की जा रही है. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत में 3 ऐसे बूथ हैं, जो मुखिया के घर के आस-पास है. ऐसे में उन सभी मतदान केंद्रों को किसी दूसरे जगह पर टैग किया जा रहा है. बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत कुल 264 मतदान केंद्र हैं. जहां पर भौतिक सत्यापन इन दिनों किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव के लिए BJP का एक्शन प्लान तैयार, सक्रिय कार्यकर्ता होंगे उम्मीदवार

निर्वाचित पदाधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, इसको लेकर मसौढ़ी के निर्वाचित पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इन दिनों सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है और जहां-जहां शिकायतें हैं और मुखिया के घर 100 मीटर के दायरे में है, उन्हें चिन्हित कर मतदान केंद्रों को हटाया जा रहा है.

मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 पंचायत
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में कुल तीन प्रखंड हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में 18 पंचायत हैं. तो वहीं, धनरूआ में 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 14 पंचायत हैं. जहां वार्ड, पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति और जिलापरिषद सदस्य के पदों पर चुनाव किया जाना है.

इस बार ईवीएम से होंगे चुनाव
बिहार में पंचायत चुनाव मई-जून में हो सकते हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. 'बिहार पंचायत चुनाव- 2021' को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी. 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) और 19 को मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. इस बार चुनाव बैलेट पेपर की जगह ईवीएम से होंगे.

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. इसी को लेकर पटना जिले के मसौढ़ी में पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों का सर्वे शुरू हो चुका है. सभी बूथों पर भौतिक सत्यापन इन दिनों किया जा रहा है. ऐसे में निर्वाचित पदाधिकारी सभी बूथों पर ग्राउंड स्थल पर जाकर खुद जांच कर रहे हैं.

चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
दरअसल, चुनाव आयोग ने इस बार निर्देश दिया है कि मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होना चाहिए, जिसको लेकर जांच की जा रही है. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत में 3 ऐसे बूथ हैं, जो मुखिया के घर के आस-पास है. ऐसे में उन सभी मतदान केंद्रों को किसी दूसरे जगह पर टैग किया जा रहा है. बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत कुल 264 मतदान केंद्र हैं. जहां पर भौतिक सत्यापन इन दिनों किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव के लिए BJP का एक्शन प्लान तैयार, सक्रिय कार्यकर्ता होंगे उम्मीदवार

निर्वाचित पदाधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, इसको लेकर मसौढ़ी के निर्वाचित पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इन दिनों सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है और जहां-जहां शिकायतें हैं और मुखिया के घर 100 मीटर के दायरे में है, उन्हें चिन्हित कर मतदान केंद्रों को हटाया जा रहा है.

मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 पंचायत
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में कुल तीन प्रखंड हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में 18 पंचायत हैं. तो वहीं, धनरूआ में 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 14 पंचायत हैं. जहां वार्ड, पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति और जिलापरिषद सदस्य के पदों पर चुनाव किया जाना है.

इस बार ईवीएम से होंगे चुनाव
बिहार में पंचायत चुनाव मई-जून में हो सकते हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. 'बिहार पंचायत चुनाव- 2021' को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी. 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) और 19 को मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. इस बार चुनाव बैलेट पेपर की जगह ईवीएम से होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.